कट मनी आरोप : नारायणसामी ने अमित शाह पर मुकदमा करने की चेतावनी दी

By भाषा | Updated: March 1, 2021 20:42 IST2021-03-01T20:42:23+5:302021-03-01T20:42:23+5:30

Cut money allegation: Narayanasamy warns to sue Amit Shah | कट मनी आरोप : नारायणसामी ने अमित शाह पर मुकदमा करने की चेतावनी दी

कट मनी आरोप : नारायणसामी ने अमित शाह पर मुकदमा करने की चेतावनी दी

चेन्नई, एक मार्च पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘‘कट मनी’’ आरोप को लेकर सोमवार को उन पर मुकदमा करने की चेतावनी दी और आरोपों को निराधार बतातते हुए उनसे कहा कि या तो इसे साबित करें या सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।

शाह ने उन पर केंद्रीय कोष से गांधी परिवार को ‘कट मनी’ देने के आरोप लगाए जिसके एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह मंत्री के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि मामले में वह किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं।

मंत्रियों और विधायकों के इस्तीफे के कारण बहुमत खोने के बाद नारायणसामी ने 22 फरवरी को अपनी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने आरोप लगाए कि भाजपा कांग्रेस सरकारों को ‘‘गिरा रही है’’ जैसा कि उसने अरूणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में किया।

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अमित शाह का यह बयान कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पुडुचेरी को 15 हजार करोड़ रुपये दिए और उसे मैंने गांधी परिवार को दे दिया (कट मनी के तहत), पूरी तरह निराधार है और सच्चई से कोसों दूर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं। क्या आप अपने आरोपों को साबित कर सकते हैं? मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं। आप गृह मंत्री हैं। आपके पास आईटी, ईडी, आईबी है। आपने कार्रवाई क्यों नहीं की...15 हजार करोड़ रुपये किसने और कब भेजे। प्रधानमंत्री ने इसे कब भेजा?’’

पुडुचेरी के कराईकल में एक रैली में शाह ने कहा कि कुछ वर्षों में केंद्र सरकार ने संघ शासित क्षेत्र को करीब 15 हजार करोड़ रुपये का कोष दिया और पूछा कि क्या धन गांव के लोगों तक पहुंचा, जिसके जवाब में श्रोताओं ने नहीं कहा।

शाह ने आरोप लगाए, ‘‘तो नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा दिए गए 15 हजार करोड़ रुपये कहां गए। नारायणसामी ने इसमें कट मनी लिया और इसे दिल्ली में गांधी परिवार की सेवा में भेज दिया।’’

नारायणसामी ने दावा किया कि शाह ने मामले में ‘‘झूठ’’ बोला।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं गृह मंत्री से कहता हूं-- मैं आपके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने जा रहा हूं। मैं नोटिस भेजने जा रहा हूं। अगर वह आरोपों को साबित कर देते हैं तो मैं कोई भी सजा भुगतने के लिए तैयार हूं नहीं तो उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cut money allegation: Narayanasamy warns to sue Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे