क्रूज जहाज मादक पदार्थ मामला: सैम डिसूजा ने गिरफ्तारी से पूर्व जमानत के लिए उच्च न्यायालय का रूख किया

By भाषा | Updated: November 3, 2021 18:33 IST2021-11-03T18:33:03+5:302021-11-03T18:33:03+5:30

Cruise ship narcotics case: Sam D'Souza moves High Court for pre-arrest bail | क्रूज जहाज मादक पदार्थ मामला: सैम डिसूजा ने गिरफ्तारी से पूर्व जमानत के लिए उच्च न्यायालय का रूख किया

क्रूज जहाज मादक पदार्थ मामला: सैम डिसूजा ने गिरफ्तारी से पूर्व जमानत के लिए उच्च न्यायालय का रूख किया

मुंबई, तीन नवंबर क्रूज पर मादक पदार्थ मामले में सैमविले डिसूजा ने बुधवार को बम्बई उच्च न्यायालय में आवेदन दाखिल कर गिरफ्तारी से पूर्व जमानत दिये जाने का अनुरोध किया।

इस मामले में भुगतान के आरोपों के संबंध में डिसूजा का नाम सामने आया था। मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था।

डिसूजा ने अपने आवेदन में दावा किया है कि मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के गवाह किरण गोसावी ने आर्यन खान को रिहा कराने के लिए शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से 50 लाख रुपये लिए थे और एनसीबी द्वारा 23 वर्षीय आर्यन को गिरफ्तार किए जाने के बाद राशि वापस कर दी गई थी।

उन्होंने दावा किया कि गोसावी ने उन्हें बताया था कि आर्यन खान के पास से कोई मादक पदार्थ नहीं मिला था और वह निर्दोष है।

डिसूजा ने आवेदन में कहा है कि उन्हें झूठा फंसाया गया और गोसावी और उसके अंगरक्षक प्रभाकर सैल , जो इस मामले के गवाह है, "मुख्य साजिशकर्ता’’ हैं।

डिसूजा के खिलाफ लगे आरोपों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था।

आवेदन में कहा गया है, ‘‘ याचिकाकर्ता (डिसूजा) को आशंका है कि उसे एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है और इसलिए वह गिरफ्तारी से पूर्व जमानत और गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण का अनुरोध कर रहा है।’’

डिसूजा ने अपने खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई किये जाने से पहले तीन दिन का नोटिस दिये जाने और अग्रिम जमानत का अनुरोध किया है।

अगले सप्ताह उच्च न्यायालय की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष इस आवेदन का उल्लेख किए जाने की संभावना है, जिसमें तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया गया है।

गोसावी फिलहाल धोखाधड़ी के एक मामले में पुणे पुलिस की हिरासत में है।

गौरतलब है कि एनसीबी ने क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद तीन अक्टूबर को आर्यन खान को गिरफ्तार किया था और पिछले सप्ताह उच्च न्यायालय ने उन्हें (आर्यन) को जमानत दे दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cruise ship narcotics case: Sam D'Souza moves High Court for pre-arrest bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे