Corona In Delhi: दिल्ली में CRPF के 15 जवान कोरोना संक्रमित, बटालियन में संक्रमित सीआरपीएफ कर्मियों की संख्या हुई 24

By भाषा | Updated: April 26, 2020 19:06 IST2020-04-26T19:06:32+5:302020-04-26T19:06:32+5:30

सीआरपीएफ अधिकारी ने कहा कि इस इकाई के कर्मियों की जांच तब करायी गई जब पिछले सप्ताह बटालियन जाने वाला एक हेड कान्स्टेबल जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया।

CRPF personnel corona infected in Delhi, number of infected CRPF personnel increased to 24 | Corona In Delhi: दिल्ली में CRPF के 15 जवान कोरोना संक्रमित, बटालियन में संक्रमित सीआरपीएफ कर्मियों की संख्या हुई 24

Crpf ( स्टोरी के लिए सांकेतिक तस्वीर)

Highlightsहेड कान्स्टेबल नर्सिंग कर्मी के तौर पर कार्यरत है और जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात 162वीं बटालियन का हिस्सा है।अधिकारी ने कहा कि मरीजों को पृथक कर दिया है और उन्हें यहां मंडावली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नयी दिल्लीकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दिल्ली स्थित बटालियन में तैनात 15 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये जवान सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन के हैं जिसके नौ कर्मी बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे।

इन ताजा मामलों के साथ इस इकाई में संक्रमित कर्मियों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। अधिकारी ने कहा कि मरीजों को पृथक कर दिया है और उन्हें यहां मंडावली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि इकाई के करीब 12 और कर्मियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और उनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

अधिकारी ने कहा कि इस इकाई के कर्मियों की जांच तब करायी गई जब पिछले सप्ताह बटालियन जाने वाला एक हेड कान्स्टेबल जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। हेड कान्स्टेबल नर्सिंग कर्मी के तौर पर कार्यरत है और जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात 162वीं बटालियन का हिस्सा है।

वह छुट्टी पर नोएडा आया हुआ था। जवान से जांच के लिए 31वीं बटालियन जाने के लिए कहा गया था और वह 21 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। 

Web Title: CRPF personnel corona infected in Delhi, number of infected CRPF personnel increased to 24

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे