सीआरपीएफ ने महिला डॉक्टर से बदसलूकी करने के आरोप में डीआईजी के खिलाफ जांच के आदेश दिए
By भाषा | Updated: May 9, 2021 14:41 IST2021-05-09T14:41:37+5:302021-05-09T14:41:37+5:30

सीआरपीएफ ने महिला डॉक्टर से बदसलूकी करने के आरोप में डीआईजी के खिलाफ जांच के आदेश दिए
नयी दिल्ली, नौ मई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बिहार में तैनात अपने एक उपमहानिरीक्षक (डीजीआई) के खिलाफ एक महिला डॉक्टर से ‘बदसलूकी’ करने के आरोप में जांच के आदेश दिए हैं।
अर्द्ध सैनिक बल ने रविवार को यह जानकारी दी।
डॉक्टर मुजफ्फरपुर में सीआरपीएफ के कम्पोजिट अस्पताल में तैनात हैं जबकि अधिकारी सुरिंदर प्रसाद मुजफ्फरपुर रेंज के डीआईजी के तौर पर तैनात है।
सीआरपीएफ के एक प्रवक्ता ने यहां एक बयान जारी किया, “ आरोप है कि उन्होंने (प्रसाद ने) देर रात बार-बार कॉल किए और कथित रूप से नशे की हालत में अनुचित तरीके से उनके निवास स्थान पर गए।”
बयान में बताया गया है, “ तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं और कसूरवार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।”
प्रवक्ता ने कहा कि बल अपनी महिला कर्मियों को सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है और बदसलूकी के खिलाफ उसकी कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।