PM मोदी ने किया दावा-पिछले साढ़े चार साल में रोजगार के करोड़ो अवसर हुए पैदा 

By भाषा | Published: January 18, 2019 05:46 AM2019-01-18T05:46:34+5:302019-01-18T05:46:34+5:30

मोदी ने यहां अहमदाबाद खरीदारी महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘चाहे पर्यटन हो या विनिर्माण या सेवा क्षेत्र, पिछले साढ़े चार साल के दौरान रोजगार के करोड़ों अवसर सृजित हुए हैं।’’ 

Crores of employment opportunities created since 2014 says PM Modi | PM मोदी ने किया दावा-पिछले साढ़े चार साल में रोजगार के करोड़ो अवसर हुए पैदा 

PM मोदी ने किया दावा-पिछले साढ़े चार साल में रोजगार के करोड़ो अवसर हुए पैदा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में देश में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के करोड़ों अवसर सृजित करने में मदद की है। स्वतंत्र परामर्श दाता संगठन सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) ने हाल ही में अनुमान व्यक्त किया था कि देश में 2018 में 1.10 करोड़ नौकरियां समाप्त हुई। ग्रामीण क्षेत्र पर इसका सबसे बुरा असर रहा। ऐसे में मोदी का यह दावा महत्वपूर्ण हो जाता है।

मोदी ने यहां अहमदाबाद खरीदारी महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘चाहे पर्यटन हो या विनिर्माण या सेवा क्षेत्र, पिछले साढ़े चार साल के दौरान रोजगार के करोड़ों अवसर सृजित हुए हैं।’’ 

इस महोत्सव का आयोजन इसी तरह के कई विदेशी आयोजनों की तर्ज पर किया जा रहा है। इसमें 15 हजार से अधिक विक्रेता भाग ले रहे हैं जो अगले 12 दिनों तक उपभोक्ताओं को भारी छूट की पेशकश कर रहे हैं। मोदी ने गुजरात सरकार तथा समारोह के आयोजकों से कहा कि वे इसे सालाना समारोह का रूप दें।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सामान्यत: बड़े कारोबारी सम्मेलनों के साथ इस तरह का आयोजन विदेशों में ही देख पाते हैं। वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के साथ अहमदाबाद खरीदारी महोत्सव का आयोजन सराहनीय प्रयास है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘गली-नुक्कड़ में बेचने वालों से लेकर शॉपिंग मॉल तक के, हथकरघा से लेकर इलेक्ट्रानिक्स और होटल-रेस्तरां कारोबार तक सभी यहां अपने कारोबार को बढ़ावा देने आये हैं।’’ 

मोदी ने कहा, ‘‘मैं गुजरात सरकार, अहमदाबाद प्रशासन और शैलेष पटवारी (गुजरात वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के पूर्व अध्यक्ष) जैसे मित्रों से अनुरोध करता हूं कि वह इसे हर साल एक ही समय आयोजित होने वाला समारोह बनाने की संभावना पर गौर करें।’’ 

उन्होंने कहा कि इस तरह के समारोहों से छोटे कारोबारियों को बड़ा बाजार खोजने में मदद मिलेगी। उन्होंने इस दौरान खादी का एक जैकेट भी खरीदा। मोदी ने कहा कि सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) की हरसंभव तरीके से मदद कर रही है। उन्होंने इस क्षेत्र के लिये उठाए गए विविध कदमों का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि ब्याज में छूट की योजना को बढ़ाकर पांच प्रतिशत करने तथा इसमें मर्चेंट निर्यातकों को भी शामिल करने से निर्यातकों को 600 करोड़ रुपये तक का फायदा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने छोटे उद्यमियों के लिये सरकारी ई-मार्केटप्लेस तैयार किया है। उन्होंने कहा कि अब तक इसके जरिये 16,500 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है।

मोदी ने कहा कि देश एक ऐसी व्यवस्था की तरफ बढ़ रहा है जहां जीएसटी रिटर्न के आधार पर बैंक कर्ज देंगे। उन्होंने कहा कि अप्रत्यक्ष कर सुधार को सुचारू बनाने के प्रयास जारी हैं। सरकार कारोबार के लिये अनुकूल माहौल तैयार कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साढ़े चार साल में 100 से अधिक कानूनों को आसान बनाया गया है, पुराने कानूनों को खत्म किया गया है और पारदर्शिता कार्य संस्कृति का हिस्सा बन गयी है।’’ मोदी ने कहा कि इससे देश को कारोबार सुगमता रैंकिंग में ऊपर चढ़ने में मदद मिली है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी का क्रियान्वयन ईमानदार व्यापार व्यवस्था की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम रहा है। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में जीएसटी को आसान बनाने के लिये जीएसटी परिषद ने कई निर्णय लिया है और काफी प्रयास किया है। मोदी ने कहा, ‘‘हम जीएसटी प्रणाली को लगातार आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हम कारोबारियों, उपभोक्ताओं और अनुभवों के आधार पर इसे सही कर रहे हैं।’’ 

उन्होंने इस मौके पर इसरो के संस्थापक विक्रम साराभाई की एक मूर्ति का भी अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों के मस्तिष्क में विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करना ही इस महान वैज्ञानिक को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Web Title: Crores of employment opportunities created since 2014 says PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे