करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा अपराधी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 27, 2021 16:04 IST2021-02-27T16:04:38+5:302021-02-27T16:04:38+5:30

Criminal who is absconding arrested for fraud of crores of rupees | करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा अपराधी गिरफ्तार

करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा अपराधी गिरफ्तार

नोएडा(उप्र),27फरवरी नोएडा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में सूखे मेवे खरीदने- बेचने की एक कंपनी बनाकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया । इस मामले में इससे पूर्व चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि आठ लोग फरार हैं।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने शनिवार को इनामी बदमाश सत्यम यादव को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग ड्राई फ्रूट की कंपनी बनाकर देश के सैकड़ों थोक व्यापारियों से करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में आरोपी हैं।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 62 में मोहित गोयल, ओमप्रकाश ,सुनीता नेगी आदि ने ‘दुबई ड्राई फ्रूट’ के नाम से एक कंपनी बनाई। इन लोगों ने देश के विभिन्न थोक व्यापारियों से महंगे दाम पर ड्राई फूड खरीदा, तथा उनसे धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपए की ठगी कर ली।

डीसीपी ने बताया कि इस मामले में 12 जनवरी को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मोहित गोयल व ओमप्रकाश जांगिड़ को गिरफ्तार किया था। जबकि बाद में सुनीता तथा अमर सहित दो लोग की गिरफ्तारी हुई थी। उन्होंने बताया कि इस अपराध में शामिल आठ लोग अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Criminal who is absconding arrested for fraud of crores of rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे