बंगाल चुनाव के छठे चरण में 28 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले :चुनावी हलफनामे

By भाषा | Updated: April 12, 2021 19:50 IST2021-04-12T19:50:13+5:302021-04-12T19:50:13+5:30

Criminal cases against 28 percent candidates in sixth phase of Bengal election: Electoral affidavit | बंगाल चुनाव के छठे चरण में 28 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले :चुनावी हलफनामे

बंगाल चुनाव के छठे चरण में 28 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले :चुनावी हलफनामे

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के छठे चरण में 306 उम्मीदवारों में 28 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है। गैर सरकारी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाच और एडीआर ने छठे चरण में जिन 43 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं वहां के सभी 306 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया।

राज्य में छठे चरण का चुनाव 22 अप्रैल को होने वाला है।

एडीआर ने कहा, ‘‘306 उम्मीदवारों में 87 (28 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है और 71 (23 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले होने की घोषणा की है। ’’

एडीआर ने उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों के आधार पर कहा कि पार्टीवार दृष्टिकोण से माकपा के 61 प्रतिशत, भाजपा के 58 प्रतिशत, तृणमूल कांग्रेस के 56 प्रतिशत, कांग्रेस के 42 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 19 उम्मीदवारों ने महिलाओं के साथ कथित अपराध करने के अपने खिलाफ मामले होने की घोषणा की है। इन 19 मामलों में एक मामला बलात्कार का है।

रिपोर्ट के मुताबिक छठे चरण में 27 प्रतिशत उम्मीदवार महिलाएं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Criminal cases against 28 percent candidates in sixth phase of Bengal election: Electoral affidavit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे