मुंबई, चार नवंबर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गैंगस्टर सुरेश पुजारी के विरुद्ध दर्ज उगाही के एक मामले में जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुजारी को हाल में फिलीपीन से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसे अभी भारत प्रत्यर्पित किया जाना बाकी है।
अधिकारी ने कहा कि सांता क्रूज इलाके के एक होटल व्यवसायी ने शिकायत दर्ज कराई है कि पुजारी ने उससे 50 लाख रुपये की मांग की थी।
उन्होंने कहा कि जांच अब अपराध शाखा को सौंप दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।