फरीदाबाद में क्रेन चालक की हत्या

By भाषा | Updated: October 21, 2021 20:02 IST2021-10-21T20:02:49+5:302021-10-21T20:02:49+5:30

Crane driver murdered in Faridabad | फरीदाबाद में क्रेन चालक की हत्या

फरीदाबाद में क्रेन चालक की हत्या

फरीदाबाद (हरियाणा), 21 अक्टूबर फरीदाबाद के सेक्टर-31 में दो युवकों द्वारा मेवला महाराजपुर अंडरपास की दीवार से कथित तौर पर सिर मारकर क्रेन चालक की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फ्रेंड्स कालोनी निवासी इंद्रवीर ने बृहस्पतिवार को पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि वह और उसका छोटा भाई शिवदेव मेवला महाराजपुर में क्रेन चालक का काम करते हैं। बुधवार रात काम खत्म करने के बाद वे क्रेन खड़ी कर मेवला महाराजपुर अंडरपास के पास बातचीत कर रहे थे। तभी मेवला महाराजपुर निवासी बलराज और रोहित वहां पहुंचे। उन्होंने उन दोनों से गाली-गलौज की। विरोध करने पर बलराज ने शिवदेव को पीटना शुरू कर दिया और उसका सिर अंडरपास की दीवार में दे मारा।

तहरीर के मुताबिक शिकायतकर्ता के चिल्लाने पर आरोपी वहां से फरार हो गए। बाद में घायल शिवदेव को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इंद्रवीर के मुताबिक करीब 15 दिन पहले शिवदेव की बलराज के साथ कहासुनी हो गई थी। प्रवक्ता ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज की गई है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crane driver murdered in Faridabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे