माकपा जी. सुधाकरन की सार्वजनिक तौर पर निंदा करेगी

By भाषा | Updated: November 6, 2021 23:43 IST2021-11-06T23:43:10+5:302021-11-06T23:43:10+5:30

CPM G. Will publicly condemn Sudhakaran | माकपा जी. सुधाकरन की सार्वजनिक तौर पर निंदा करेगी

माकपा जी. सुधाकरन की सार्वजनिक तौर पर निंदा करेगी

तिरुवनंतपुरम, छह नवंबर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव के समय पार्टी की राज्य समिति के सदस्य से की जाने वाली अपेक्षा के अनुसार व्यवहार नहीं करने के लिए पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता जी सुधाकरन की सार्वजनिक रूप से निंदा करने का शनिवार को फैसला किया।

माकपा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सार्वजनिक निंदा सुधारात्मक कार्रवाई का हिस्सा है। यह फैसला यहां पार्टी मुख्यालय में एकेजी केंद्र में हुई राज्य समिति की बैठक में लिया गया।

बैठक के बाद एकेजी सेंटर से निकले सुधाकरन मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मिलने क्लिफ हाउस के लिए रवाना हो गए। सुधाकरन ने पार्टी के फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य एलाराम करीम और राज्य सचिवालय के सदस्य के जे थॉमस वाले पार्टी पैनल ने अंबालापुझा निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी के चुनाव प्रचार में कथित खामियों की जांच की।

अलाप्पुझा जिले से पार्टी के कुछ सदस्यों ने आरोप लगाया था कि माकपा द्वारा सीट के लिए ए एच सलाम को नामित करने के बाद सुधाकरन ने प्रचार में कम दिलचस्पी दिखाई थी।

माकपा राज्य समिति ने 16 नवंबर को सभी जिलों में केंद्र सरकार के संस्थानों के सामने ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का भी फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPM G. Will publicly condemn Sudhakaran

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे