माकपा के श्रीजीब विश्वास होंगे भवानीपुर विधानसभा चुनाव में वाममोर्चा के प्रत्याशी

By भाषा | Updated: September 8, 2021 20:20 IST2021-09-08T20:20:15+5:302021-09-08T20:20:15+5:30

CPI(M)'s Shrijib Biswas will be the candidate of Left Front in Bhawanipur assembly elections | माकपा के श्रीजीब विश्वास होंगे भवानीपुर विधानसभा चुनाव में वाममोर्चा के प्रत्याशी

माकपा के श्रीजीब विश्वास होंगे भवानीपुर विधानसभा चुनाव में वाममोर्चा के प्रत्याशी

कोलकाता, आठ सितंबर वाममोर्चा ने बुधवार को घोषणा की कि माकपा के नेता श्रीजीब विश्वास भवानी विधानसभा चुनाव के लिए उसके प्रत्याशी होंगे जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं।

भवानीपुर के साथ ही मुर्शिदाबाद में विधानसभा की दो सीटों-- समशेरगंज और जांगीपुर पर 30 सितंबर को उपचुनाव कराया जाएगा। इस साल के प्रारंभ में हुए विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की मृत्यु के कारण इन दोनों सीटों पर मतदान रद्द कर दिया गया था।

वाममोर्चा ने एक बयान में कहा, ‘‘ श्रीजीब विश्वास भावनीपुर निर्वाचन क्षेत्र से माकपा उम्मीदवार होंगे।’’

भवानीपुर सीट पर तृणमूल के विधायक सोवनदेब चट्टोपाध्याय के इस्तीफे की वजह से उपचुनाव की जरूरत पड़ी है। उन्होंने यह सीट इसलिए खाली की है ताकि बनर्जी वहां से चुनाव जीतकर विधानसभा की सदस्यता हासिल कर पाएं।

मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी बचाये रखने के लिए यह उपचुनाव जीतना जरूरी होगा।

इन तीनों सीटों पर मतदान की अधिसूचना छह सितंबर को जारी की गयी है और नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन की अंतिम तारीख 13 सितंबर है। मतगणना तीन अक्टूबर को होगी।।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI(M)'s Shrijib Biswas will be the candidate of Left Front in Bhawanipur assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे