भाकपा ने घर-घर जाकर टीका लगाने का अभियान शुरू करने का सुझाव दिया

By भाषा | Updated: June 22, 2021 19:03 IST2021-06-22T19:03:28+5:302021-06-22T19:03:28+5:30

CPI suggests starting door-to-door vaccination campaign | भाकपा ने घर-घर जाकर टीका लगाने का अभियान शुरू करने का सुझाव दिया

भाकपा ने घर-घर जाकर टीका लगाने का अभियान शुरू करने का सुझाव दिया

नयी दिल्ली, 22 जून भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सांसद विनय विश्वास ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि घर-घर पहुंचकर (डोर टू डोर) कोविड रोधी टीका लगाने का अभियान आरंभ करने पर विचार किया जाए, ताकि सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर तबकों का भी टीकाकरण हो सके।

राज्यसभा सदस्य ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह भी कहा कि कोविड की दूसरी लहर ने देश के हर नागरिक पर बुरा असर डाला है।

उन्होंने कहा, ‘‘विशेषज्ञों ने छह से आठ हफ्तों में तीसरी लहर की आशंका जताई है। ऐसे में यह जरूरी है कि केंद्र और राज्य मिलकर यह सुनिश्चित करें कि जुलाई महीने के अंत तक अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सके।’’

विश्वास के मुताबिक, अब तक देश की 3.6 फीसदी आबादी का पूरी तरह टीकाकरण हुआ है और 16.4 फीसदी लोगों को टीके की एक खुराक दी गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार को घर-घर पहुंचकर कोविड रोधी टीका लगाने का अभियान आरंभ करने पर विचार किया जाए ताकि सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर तबकों का भी टीकाकरण हो सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI suggests starting door-to-door vaccination campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे