माकपा को 2019-20 में चंदे के तौर पर मिली 19 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम

By भाषा | Updated: February 19, 2021 01:09 IST2021-02-19T01:09:19+5:302021-02-19T01:09:19+5:30

CPI-M received more than Rs 19 crore as donations in 2019-20 | माकपा को 2019-20 में चंदे के तौर पर मिली 19 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम

माकपा को 2019-20 में चंदे के तौर पर मिली 19 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम

नयी दिल्ली, 18 फरवरी चुनाव आयोग को सौंपी गई वाम दल को मिले चंदे संबंधी रिपोर्ट के अनुसार माकपा को 2019-20 में दान के रूप में 19 करोड़ रुपये से अधिक की रकम मिली है।

चुनाव पैनल द्वारा सार्वजनिक की गई रिपोर्ट में द्रमुक और माकपा के नेताओं का योगदान है।

माकपा को संस्थाओं, व्यक्तियों और द्रमुक से दान के रूप में कुल 19,69,36,150 रुपये मिले।

2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान द्रमुक ने वाम दल को 10 करोड़ रुपये का चंदा दिया था। चुनाव के बाद चुनाव आयोग को सौंपी गई अपनी चुनावी खर्च रिपोर्ट में पार्टी द्वारा किया गया योगदान दिख रहा था।

हालांकि माकपा की अंतिम चंदा रिपोर्ट में यह परिलक्षित नहीं हुआ। वाम दल ने अब 2019-20 के लिए अपनी रिपोर्ट में द्रमुक द्वारा दिये गए चंदे को दर्शाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI-M received more than Rs 19 crore as donations in 2019-20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे