राहुल गांधी ने सीपी जोशी को पीएम मोदी और उमा भारती पर दिए बयान के लिए लगाई डांट, कहा- खेद व्यक्त करिए

By आदित्य द्विवेदी | Updated: November 23, 2018 11:12 IST2018-11-23T11:12:53+5:302018-11-23T11:12:53+5:30

कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने विवादास्पद बयान देते हुए जाति का जिक्र कर पीएम मोदी और उमा भारती पर वार किया था। राहुल गांधी ने इसे पार्टी के मूल्यों के खिलाफ बताया।

CP Joshi's comment is the opposite of the values of Congress party should regret: Rahul Gandhi | राहुल गांधी ने सीपी जोशी को पीएम मोदी और उमा भारती पर दिए बयान के लिए लगाई डांट, कहा- खेद व्यक्त करिए

राहुल गांधी ने सीपी जोशी को पीएम मोदी और उमा भारती पर दिए बयान के लिए लगाई डांट, कहा- खेद व्यक्त करिए

कांग्रेस के कद्दावर नेता सीपी जोशी के विवादित बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आपत्ति जाहिर की है। राहुल गांधी ने कहा, 'सीपी जोशी की टिप्पणी कांग्रेस पार्टी के मूल्यों के खिलाफ है। पार्टी नेताओं को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जिससे किसी समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं। मुझे भरोसा है जोशी जी को अपनी गलती का एहसास होगा। पार्टी के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए।'

गौरतलब है कि सीपी जोशी ने पिछले दिनों जहां राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया था, वहीं गुरुवार को नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के सेमा गांव में प्रचार के दौरान कहा कि हिन्दू धर्म की बात ब्राह्मण जानते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री मोदी, साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती की जाति के बारे में पूछ लिया। उनके इस भाषण के बाद विवाद खड़ा हो गया था जिस पर उन्होंने सफाई भी दी। सीपी जोशी के बयान पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसकी निंदा की।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सी पी जोशी ने बुधवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद कांग्रेस अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाएगी। जोशी ने नाथद्वारा में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी चुनावी मौसम में राम मंदिर का मुद्दा उठाकर लोगों को भ्रमित कर रही है। इस मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद कांग्रेस भव्य मंदिर बनाएगी।’’ 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव के दौरान लोगों को लगातार भ्रमित करने का कोई मौका नहीं चूक रही, जबकि तथ्य यह है कि यह मामला बीते चालीस साल से अदालत में लंबित है। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जयपुर में कहा कि भाजपा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कटिबद्ध है और अपने संकल्प से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। यहां देखिए सीपी जोशी का पूरा विवादित भाषण-

जोशी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपने पूरे कार्यकाल में तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार साल से अधिक समय में कुछ नहीं कर पाए। यह दीवानी मामला है और इसका फैसला उच्चतम न्यायालय करेगा।

उन्होंने जमीन का मालिकाना हक स्पष्ट हुए बिना ही अध्यादेश के जरिए मंदिर निर्माण की संभावना पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा में लोग कानून व संविधान को समझते हैं, इसलिए यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे लोगों की भावनाओं का दोहन नहीं करें।

जोशी ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा देश के लोगों को भ्रमित कर वोट लेना चाहती है।’’

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि पार्टी अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर कटिबद्ध है और वह अपने इस संकल्प से जरा सा भी पीछे नहीं हटेगी। 

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर पार्टी की प्रतिबद्धता के सवाल पर शाह ने कहा, ‘‘अयोध्या में जहां रामलला विराजमान हैं, उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर बने, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी कटिबद्ध है और यह हमारा देश से वादा है। इसमें एक इंच भी वापस आने का कोई सवाल नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जनवरी में अदालत में तारीख है और हमें पूरी आशा है कि राम जन्मभूमि मामले पर तेजी से सुनवाई होगी तथा फैसले के बाद वहां भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। परंतु भाजपा अपने वचन से एक इंच भी पीछे नहीं जा सकती। उसी स्थान पर और डिजाइन के हिसाब से ही भव्य राम मंदिर का निर्माण करना यह भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है जिसे लेकर हमारे मन में कोई संशय नहीं है।’’ 

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: CP Joshi's comment is the opposite of the values of Congress party should regret: Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे