लाइव न्यूज़ :

COVID19 situation: महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि, तमिलनाडु में मृत्यु दर में कमी

By एसके गुप्ता | Updated: September 15, 2020 19:58 IST

जुलाई माह के पहले सप्ताह में कोरोना मृतकों की संख्या प्रतिदिन औसतन 202 थी वहीं यह 9 से 15 सितंबर के बीच 409 आ गई है। यह देश के किसी भी राज्य में सबसे ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि देश लगातार अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार कर रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देदेश में कोरोना रोगियों की संख्या का 29 फीसदी संख्या अकेले महाराष्ट्र से है।देश में जहां कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या 9,90,061 है, वहीं अब तक 38,59,399 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं। महाराष्ट्र में 29% से अधिक, आंध्र प्रदेश में लगभग 9%, कर्नाटक में लगभग 10%, उत्तर प्रदेश में 6.8% और तमिलनाडु में लगभग 4.7% मामले हैं।

नई दिल्लीः महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना रोगियों की संख्या का 29 फीसदी संख्या अकेले महाराष्ट्र से है।

जहां जुलाई माह के पहले सप्ताह में कोरोना मृतकों की संख्या प्रतिदिन औसतन 202 थी वहीं यह 9 से 15 सितंबर के बीच 409 आ गई है। यह देश के किसी भी राज्य में सबसे ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि देश लगातार अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार कर रहा है।

अच्छी बात यह है कि देश में जहां कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या 9,90,061 है, वहीं अब तक 38,59,399 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में दुनिया के किसी भी देश में कोरोना से रिकवर्ड मरीज नहीं हैं। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि अब तक देश में 5 करोड़ 80 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं।

पिछले सप्ताह कुल 76 लाख टेस्ट किए। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या देश में कुल मामलों का सिर्फ 1/5 है। देश में 5 राज्य ऐसे हैं जिनमें देश के कुल सक्रिय मामलों के 60% मामले हैं। देशभर के कुल सक्रिय मामलों में से महाराष्ट्र में 29% से अधिक, आंध्र प्रदेश में लगभग 9%, कर्नाटक में लगभग 10%, उत्तर प्रदेश में 6.8% और तमिलनाडु में लगभग 4.7% मामले हैं।

भूषण ने कहा कि देश में 18 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जिनमें कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5000 से 50,000 के बीच है। केवल 4 राज्य ऐसे हैं जहां सक्रिय मामलों की संख्या 50,000 से अधिक है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कुछ स्थिरता दिख रही है। महाराष्ट्र में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो रही है और उत्तर प्रदेश में भी मृत्यु दर बढ़ रही है। यूपी में प्रतिदिन 70 मौतें हो रही हैं। वहीं तमिलनाडु में प्रति दिन मृत्यु दर में कमी आ रही है। 

कोविड-19 से 113 लोगों की मौत, एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 113 और लोगों की मौत हो गई। यह संक्रमण से राज्य में एक दिन में सर्वाधिक मौतें हैं। स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से 113 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4604 हो गई है। इससे पहले कोविड-19 से एक दिन सबसे ज्यादा 95 लोगों की मौत 20 अगस्त को हुई थी।

इसी अवधि में कोविड-19 के 6895 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 3,24,036 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि राज्य में इस वक्त 63,335 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 1,48,118 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 77 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हुई है। 

टॅग्स :कोविड-19 इंडियामहाराष्ट्र में कोरोनातमिलनाडुउत्तर प्रदेश में कोरोनाबिहारस्वास्थ्य मंत्री भारत सरकारवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा