कोविड टीकाकरण, प्राकृतिक संक्रमण दूसरी खुराक के बाद बेहद मजबूत प्रतिक्रिया विकसित करते हैं: सरकार

By भाषा | Updated: December 30, 2021 21:06 IST2021-12-30T21:06:40+5:302021-12-30T21:06:40+5:30

COVID vaccination, natural infections develop extremely strong response after second dose: Govt | कोविड टीकाकरण, प्राकृतिक संक्रमण दूसरी खुराक के बाद बेहद मजबूत प्रतिक्रिया विकसित करते हैं: सरकार

कोविड टीकाकरण, प्राकृतिक संक्रमण दूसरी खुराक के बाद बेहद मजबूत प्रतिक्रिया विकसित करते हैं: सरकार

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सभी कोविड-रोधी टीके प्राथमिक स्तर पर रोगों से बचाव प्रदान करते हैं और वे संक्रमण को नहीं रोकते जबकि प्राकृतिक संक्रमण के साथ मिलकर टीकाकरण के माध्यम से मजबूत प्रतिरक्षा पैदा होती है और ऐसी सूरत में दूसरी खुराक के बाद महामारी से लड़ने के लिए बेहद मजबूत प्रतिक्रिया विकसित होती है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि कोविड-रोधी टीकाकरण के बाद रोगों से लड़ने की क्षमता नौ महीने के लिए बरकरार रहती है और इसी तरह संक्रमण के बाद भी इसी अवधि तक रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहती है।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण और प्राकृतिक संक्रमण के बाद विकसित हुई रोग प्रतिरोधक क्षमता दूसरी खुराक के बाद अत्याधिक मजबूत प्रतिक्रिया विकसित करती है।

भार्गव ने कहा, '' अगर आप संक्रमण की चपेट में आए थे और टीकाकरण भी करा चुके हैं तो इस सूरत में आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता केवल संक्रमण या टीके के मुकाबले अधिक मजबूत होगी। ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि टीकाकरण बेहद आवश्यक है।''

उन्होंने कहा कि देश में 90 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 63.5 फीसदी पात्र लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: COVID vaccination, natural infections develop extremely strong response after second dose: Govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे