एसपी नेता आजम खान की हालत नाजुक, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 29, 2021 12:01 IST2021-05-29T12:01:06+5:302021-05-29T12:01:06+5:30

आजम खान की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है । कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है ।

covid positive azam khan on oxygen support deteriorates hospital | एसपी नेता आजम खान की हालत नाजुक, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsएसपी नेता आजम खान की हालत नाजुक, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया हाल ही में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान कोरोना संक्रमित पाए गए थे फिलहाल आजम खान को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की हालत गंभीर है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है । उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है । हाल ही में खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे । 

एचटी  की खबर के अनुसार, आजम खान और उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्लाह खान ने 30 अप्रैल कोरोना संक्रमित पाए गए थे और उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

अस्पताल के अधिकारियों ने 26 मई को कहा कि 30 वर्ष अब्दुल्ला की हालत स्थिर है और अभी भी डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम उनकी निगरानी कर रही है ।

वहीं सीतापुर जेल के जेलर आर एस यादव ने कहा था कि 72 वर्षीय नेता आजम खान को बुखार और खांसी की शिकायत के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया । यादव ने अपने बयान में कहा की शुरुआत में रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया और बाद में नमूने आरटी-पीसीआर परीक्षण के लिए भेजे गए, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

फिलहाल खान अपने बेटे और पत्नी तजीन फातमा के साथ जमीन हथियाने, अतिक्रमण और अन्य विभिन्न मामलों में पिछले साल फरवरी से जेल में बंद है । पिछले साल दिसंबर में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने तजीन फातमा को उनके खिलाफ दर्ज सभी 34 मामलों में जमानत दे दी थी ।
 

Web Title: covid positive azam khan on oxygen support deteriorates hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे