कोविड के कारण एसडीजी के तहत एजेंडा 2030 को हासिल करने के लिए धन की कमी हुई है: तिरुमूर्ति

By भाषा | Updated: September 28, 2021 18:39 IST2021-09-28T18:39:26+5:302021-09-28T18:39:26+5:30

COVID has led to shortage of funds to achieve Agenda 2030 under SDGs: Tirumurti | कोविड के कारण एसडीजी के तहत एजेंडा 2030 को हासिल करने के लिए धन की कमी हुई है: तिरुमूर्ति

कोविड के कारण एसडीजी के तहत एजेंडा 2030 को हासिल करने के लिए धन की कमी हुई है: तिरुमूर्ति

नयी दिल्ली, 28 सितंबर शीर्ष राजनयिक टी एस तिरुमूर्ति ने मंगलवार को कहा कि कोविड महामारी के कारण सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के तहत एजेंडा 2030 को हासिल करने के लिए धन की कमी हुई है और चुनौती यह है कि इसकी गति को बरकरार रखने के लिए लगातार वित्त पोषण सुनिश्चित किया जाए।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि तिरुमूर्ति ने कहा कि महामारी ने बेशक कई मोर्चों पर दशकों की विकासात्मक प्रगति को बाधित किया है, जिससे अरबों लोग गरीबी के कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि महामारी ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से सबसे बड़ा मानवीय और आर्थिक संकट पैदा किया है और विशेष रूप से अधिक कमजोर देशों के लिए संकट अधिक है।

तिरुमूर्ति ने एसडीजी शिखर सम्मेलन, 2021 को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा, '' महामारी के कारण इस दशक की कार्रवाई के लिए एजेंडा 2030 को प्राप्त करने के वास्ते उपलब्ध धन में कमी आई है और इसे अधिक मानवीय आवश्यकताओं की तरफ मोड़ दिया है।''

हालांकि, उन्होंने कहा कि इस कमी की पूर्ति किसी अन्य स्रोत के जरिए नहीं की गई है इसलिए एजेंडा 2030 की गति को बनाए रखना एक चुनौती है ताकि सतत विकास लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।

तिरुमूर्ति ने कहा कि लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विभिन्न स्रोतों से कोष की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: COVID has led to shortage of funds to achieve Agenda 2030 under SDGs: Tirumurti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे