कोरोना वायरस विस्फोटः महाराष्ट्र का बुरा हाल, देश के टॉप 10 सबसे प्रभावित जिलों में दिल्ली और दुर्ग शामिल, जानें लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 6, 2021 20:12 IST2021-04-06T16:51:29+5:302021-04-06T20:12:48+5:30

देश में लगातार 27 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,88,223 हो गई, जो कुल मामलों का 6.21 प्रतिशत है।

COVID cases top 10 districts seven Maharashtra one from Karnataka Chhattisgarh & Delhi each | कोरोना वायरस विस्फोटः महाराष्ट्र का बुरा हाल, देश के टॉप 10 सबसे प्रभावित जिलों में दिल्ली और दुर्ग शामिल, जानें लिस्ट

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 92.48 प्रतिशत है।

Highlightsपिछले 24 घंटे में भारत में सोमवार को अभी तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आए थे।देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थे।देश में 1,17,32,279, लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

नई दिल्लीः भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,86,049 हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में कोविड-19 से सर्वाधिक बुरी तरह प्रभावित 10 जिलों में छत्तीसगढ़ का दुर्ग भी शामिल है, अन्य जिलों में महाराष्ट्र के सात, कर्नाटक का एक जिला और दिल्ली भी है। कोविड-19 के दैनिक अत्यधिक मामलों और मौत के आंकड़ों के लिहाज से महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक बनी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के टीकाकरण को वैज्ञानिक तरीके से तेज करना होगा। महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल उन राज्यों में शामिल हैं जहां अधिकतम टीकाकरण हुआ है। भारत में कोविड-19 महामारी की तीव्रता बढ़ी। पिछली बार के मुकाबले तेजी से महामारी फैल रही है।

सचिव राजेश भूषण ने कहा कि पंजाब और छत्तीसगढ़ में मौत की संख्या अत्यधिक चिंता का कारण है। देश के सभी सक्रिय मामलों में से 58% सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में कुल मौतों में से 34% मौतें हुई हैं। हमने राज्य सरकारों को आरटी-पीसीआर परीक्षणों का प्रतिशत बढ़ाने का सुझाव दिया है, जो पिछले कुछ हफ्तों में महाराष्ट्र में कम हो रहा है।

कुल परीक्षणों का केवल 60% पिछले सप्ताह महाराष्ट्र में आरटी-पीसीआर विधि के माध्यम से किया गया था। हम राज्यों को इसे 70% या उससे ऊपर ले जाने का सुझाव देते हैं। पंजाब में COVID के कारण लगभग 4.5% मौतें हो रही हैं। पंजाब की तुलना में, दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय मामले और मृत्यु दर बहुत कम है। यह संतोषजनक है कि औसत दैनिक परीक्षणों में आरटी-पीसीआर परीक्षणों की हिस्सेदारी पंजाब में बढ़कर 76% हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को निगरानी, ​​नियंत्रण और नियंत्रण उपायों में सहायता करेंगे। वे राज्य सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। हमने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब में 15 उच्च-स्तरीय बहु-विषयक सार्वजनिक स्वास्थ्य टीमों को तैनात किया है। वे महाराष्ट्र के 30 जिलों, छत्तीसगढ़ के 11 जिलों और पंजाब के 9 जिलों में जाएंगे।

पिछले 24 घंटों में 43 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया

देश में पिछले 24 घंटों में 43 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया जो अब तक एक दिन में दी गई खुराकों के लिहाज से सर्वाधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक टीकों की कुल 8,31,10,926 खुराक दी जा चुकी हैं।

मंत्रालय के सुबह सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक टीकाकरण अभियान के 80वें दिन टीके की कुल 43,00,966 खुराकें दी गईं जिनमें से 39,00,505 लाभार्थियों को पहली खुराक जबकि 4,00,461 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई।

मंत्रालय ने कहा, “यह देश में अब तक एक दिन में दिए गए टीकों के लिहाज से सर्वाधिक है।” इसने कहा, “एक अन्य महत्त्वपूर्ण घटनाक्रम में, देश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल संख्या 8.31 के आंकड़े को पार कर गई है। पहली खुराक का आंकड़ा भी सात करोड़ (7,22,77,309) का आंकड़ा पार कर गया है।”

सुबह सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 12,83,816 सत्रों के माध्यम से 8,31,10,926 टीके दिए गए। इनमें 89,60,061 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं जिन्हें पहली खुराक दी गई और 53,71,162 ऐसे स्वास्थ्य कर्मी हैं जिन्हें दूसरी खुराक दी गई।

Web Title: COVID cases top 10 districts seven Maharashtra one from Karnataka Chhattisgarh & Delhi each

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे