कोरोना वायरस महामारीः तीन माह और बढ़ेगा ‘वर्क फ्रॉम होम’, जानें क्या है कारण

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 31, 2021 15:11 IST2021-03-31T14:50:38+5:302021-03-31T15:11:42+5:30

पूर्वी बेंगलुरु की एक प्रमुख आईटी सेवा प्रबंधन फर्म ने पहले 31 मार्च तक डब्ल्यूएफएच विकल्प दिया था, लेकिन सोमवार को कर्मचारियों को एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया था कि इसे तीन और महीनों तक बढ़ा दिया गया है।

Covid cases Bengaluru IT companies extending work from home option employees three more months | कोरोना वायरस महामारीः तीन माह और बढ़ेगा ‘वर्क फ्रॉम होम’, जानें क्या है कारण

आईटी प्रमुख ने भी डब्ल्यूएचएच को 31 मई तक बढ़ा दिया है। (file photo)

Highlights राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9,92,779 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।कोविड-19 के 21 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,541 हो गई।

बेंगलुरुः कोरोना वायरस महामारी के कारण बेंगलुरु में कई आईटी और आईटीईएस कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए ‘वर्क फ्रॉम होम’ पर फिर से विचार कर रही है। कई कंपनियों ने कर्मचारियों को घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) को कहा है।

कई कंपनियों ने 31 मार्च से बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है। कोविड लहर को देखते हुए कंपनियां कोई रिस्क नहीं ले रही है। कई आईटी फर्मों ने पहले कहा था कि ‘वर्क फ्रॉम होम’ (डब्ल्यूएफएच) 31 मार्च तक रहेगा और कर्मचारियों को बुधवार से काम पर लौटना होगा। कोविड को देखते हुए कई कंपनियां तीन माह तक बढ़ाने पर विचार कर रही है। 

अब वे ईमेल भेज रहे हैं, कर्मचारियों से कार्यालयों नहीं आने को कहा जा रहा है। मेल में कहा गया है कि जब तक कि बिल्कुल आवश्यक न ऑफिस न आएं। सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। पूर्वी बेंगलुरु की एक प्रमुख आईटी सेवा प्रबंधन फर्म ने पहले 31 मार्च तक डब्ल्यूएफएच विकल्प दिया था, लेकिन सोमवार को कर्मचारियों को एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया था कि इसे तीन और महीनों तक बढ़ा दिया गया है।

आईटी/आईटीईएस कंपनियों ने कहा कि घर से काम शुरू किए एक साल और एक महीना हो गया है, लेकिन काम की गुणवत्ता को नुकसान नहीं हुआ है। आईटी कंपनियों को नए प्रोजेक्ट मिलते रहे हैं, भर्तियां हो रही हैं और दक्षता भी बढ़ गई है। राज्य सरकार के मुख्य सचिव पी रवि कुमार से अपील कर रहे हैं कि उन्हें घर से काम करने की अनुमति दी जाए या 50 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय से काम करने की अनुमति दी जाए।

बेंगलुरु में एक बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बुधवार से कार्यालय लौटने के लिए कहा था, उन्हें घर पर काम करना जारी रखने के लिए कहा है। एक आईटी प्रमुख ने भी डब्ल्यूएचएच को 31 मई तक बढ़ा दिया है और अपने कर्मचारियों को कुछ हफ़्ते पहले मेल भेजा है। नैसकॉम के उपाध्यक्ष (उद्योग पहल) के एस विश्वनाथन ने बताया कि अधिकांश कंपनियों ने घर से काम जून तक और कुछ सितंबर तक बढ़ाया था।

कर्नाटक प्रदेश होटल और रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष, चंद्रशेखर हेब्बर ने कहा कि राज्य भर में 20 लाख से अधिक लोग और बेंगलुरु में 10 लाख, होटल, दर्शिनी, बार, लॉज और अन्य स्थानों में काम करते हैं और उन्हें प्राथमिकता पर मुफ्त टीकाकरण दिया जाना चाहिए। श्रम मंत्री शिवराम हेब्बार ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के साथ इस पर चर्चा करेंगे।

कर्नाटक में कोविड-19 के 2,975 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9,92,779 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में राज्य में कोविड-19 के 21 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,541 हो गई।

विभाग के अनुसार, मंगलवार को 1262 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिसके साथ ही अबतक 9,54,678 रोगी संक्रमणमक्त हो चुके हैं। राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 1,06,917 परीक्षण किये हैं। अब तक 2,13,02,658 नमूनों की कोरोना वायरस जांच हुई । अकेले बंगलुरु (शहर) में आज कोविड-19 के 1,984 नये मरीज सामने आये। विभाग ने बुलेटिन में बताया कि राज्य में 25,541 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 240 मरीज आईसीयू में हैं।

Web Title: Covid cases Bengaluru IT companies extending work from home option employees three more months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे