Coronavirus: नोएडा में बुधवार को नहीं मिला कोरोना का कोई नया मामला, अब तक कुल 80 मरीज मिले

By भाषा | Updated: April 16, 2020 05:45 IST2020-04-16T05:45:04+5:302020-04-16T05:45:04+5:30

सूचना अधिकारी ने बताया कि जिले में 1967 कोरोना के संदिग्ध मरीज पाए गए, जिनमें 1369 निगरानी में हैं। उन्होंने बताया कि 1595 लोगों के नमूने जांच के लिए लिये गये हैं।

COVID 19: No new cases of coronavirus in Noida on Wednesday, 80 patients found so far | Coronavirus: नोएडा में बुधवार को नहीं मिला कोरोना का कोई नया मामला, अब तक कुल 80 मरीज मिले

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित कोई भी नया मरीज नहीं पाया गया और सभी 47 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आईं। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि बुधवार को 47 लोगों की कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट आईं। सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं।

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित कोई भी नया मरीज नहीं पाया गया और सभी 47 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आईं। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि बुधवार को 47 लोगों की कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट आईं। सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं।

उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित 80 मरीज मिले हैं। जिनमें 24 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

सूचना अधिकारी ने बताया कि जिले में 1967 कोरोना के संदिग्ध मरीज पाए गए, जिनमें 1369 निगरानी में हैं। उन्होंने बताया कि 1595 लोगों के नमूने जांच के लिए लिये गये हैं।

चौहान ने बताया कि बुधवार को 157 लोगों के नमूने जांच के लिए लिये गए। उन्होंने बताया कि जिले में 56 मरीजों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मामलों पर नजर रखने के लिए 413 टीमें बनाई गई है। इन टीमों ने 3,10,540 घरों का सर्वे किया है, तथा 9,91,839 लोगों की स्क्रीनिंग की है।

इस बीच कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में दो मुकदमे दर्ज कर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर जनपद में धारा 144 लागू है। इसका उल्लंघन करने पर बुधवार को दो मुकदमे दर्ज हुए तथा पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

Web Title: COVID 19: No new cases of coronavirus in Noida on Wednesday, 80 patients found so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे