कोविड-19: एनजीटी प्रमुख आदर्श कुमार गोयल ने पीएम-केयर्स निधि में 50,000 रुपये दिए दान, स्टॉफ से भी सहयोग देने के लिए कहा

By भाषा | Published: April 2, 2020 02:50 PM2020-04-02T14:50:01+5:302020-04-02T14:50:01+5:30

एनजीटी कर्मचारियों के योगदान के संबंध में यह फैसला किया गया है कि सभी राजपत्रित अधिकारी तीन दिन का वेतन दान देंगे जबकि सभी गैर राजपत्रित कर्मचारी दो दिन का वेतन दान देंगे।

Covid-19: NGT chief Adarsh Kumar Goyal donated Rs 50,000 to PM-Cares fund, asked staff to support | कोविड-19: एनजीटी प्रमुख आदर्श कुमार गोयल ने पीएम-केयर्स निधि में 50,000 रुपये दिए दान, स्टॉफ से भी सहयोग देने के लिए कहा

कोविड-19: एनजीटी प्रमुख आदर्श कुमार गोयल ने पीएम-केयर्स निधि में 50,000 रुपये दिए दान, स्टॉफ से भी सहयोग देने के लिए कहा

Highlightsकोरोना वायरस महामारी फैलने पर दुनिया के सामने असाधारण स्थिति है। भारत सरकार इस विषाणु पर लगाम लगाने के लिए कदम उठा रही है।

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अध्यक्ष न्यायाधीश आदर्श कुमार गोयल ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में मदद देने के लिए पीएम-केयर्स निधि में 50,000 रुपये दान दिए हैं। एनजीटी ने एक आदेश में कहा कि अध्यक्ष ने 50,000 रुपये का योगदान देने का फैसला किया है और अपनी इच्छा भी जताई है कि पंजी/स्टाफ के अधिकारियों के साथ ही अधिकरण के सभी सदस्यों को आगे आना चाहिए और खुले दिल से इस निधि में स्वेच्छा से योगदान देना चाहिए।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘कोरोना वायरस महामारी फैलने पर दुनिया के सामने असाधारण स्थिति है। भारत सरकार इस विषाणु पर लगाम लगाने के लिए कदम उठा रही है। इस विषाणु से स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था की गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘आपात या परेशानी की स्थिति से निपटने तथा इससे बुरी तरह प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं राहत आपात स्थिति कोष (पीएम-केयर्स निधि) गठित किया है।’’

महापंजीयक द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, एनजीटी कर्मचारियों के योगदान के संबंध में यह फैसला किया गया है कि सभी राजपत्रित अधिकारी तीन दिन का वेतन दान देंगे जबकि सभी गैर राजपत्रित कर्मचारी दो दिन का वेतन दान देंगे तथा तृतीय श्रेणी के सभी गैर लिपिक कर्मचारी एक दिन का वेतन दान देंगे।

Web Title: Covid-19: NGT chief Adarsh Kumar Goyal donated Rs 50,000 to PM-Cares fund, asked staff to support

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे