सावधान! भारत में जून-जुलाई में कोरोना वायरस पहुंचेगा पीक पर, एम्स डायरेक्टर बोले-कोविड-19 के साथ जीना होगा

By निखिल वर्मा | Updated: May 7, 2020 17:02 IST2020-05-07T17:02:54+5:302020-05-07T17:02:54+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के 38 लाख से ज्यादा मामले आए हैं. इस खतरनाक बीमारी से अब तक 2 लाख 65 हजार लोगों की जान चुकी है. कोरोना वायरस केसों के संख्या के मामले में भारत 14वें नंबर पर है.

covid 19 is likely to peak in india june july says aiims delhi director randeep guleria | सावधान! भारत में जून-जुलाई में कोरोना वायरस पहुंचेगा पीक पर, एम्स डायरेक्टर बोले-कोविड-19 के साथ जीना होगा

अपने घर वापस जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर लाइन लगे प्रवासी मजदूर (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsएम्स डायरेक्टर ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा है कि हमें कोरोना वायरस से साथ जीना होगा, मामलों में कमी धीरे-धीरे आएगीदेश में सर्दियों में एक बार फिर कोविड-19 के मामले बढ़ सकते हैं लेकिन यह तो वक्त ही बताएगा: एम्स डायरेक्टर

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने गुरुवार (7 मई) को कहा कि जून-जुलाई में कोविड-19 केसों की संख्या पिक पर जा सकती है। डॉक्टर गुलेरिया ने कहा, मॉडलिंग डेटा और बढ़ते केसों की संख्या को देखते हुए कोरोना के मामले जून-जुलाई में बढ़ेंगे। भारत में कोरोना वायरस के मामले करीब 53 हजार पहुंच चुके हैं जबकि इस खतरनाक वायरस से 1783 लोगों की मौत हो चुकी है।

दो दिन पहले ही रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि लगातार समान रफ्तार से मामलों में बढ़ोत्तरी चिंता का विषय है। गुलेरिया ने कहा कि विभिन्न मॉडेलिंग विशेषज्ञों का अनुमान है कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में उछाल अगले चार से छह सप्ताह तक हो सकता है, ऐसे में हमें और चौकस रहने तथा हॉटस्पॉट में मामलों की संख्या घटाने की कोशिश करने की जरुरत है। 

उन्होंने यह भी कहा, ‘देश में सर्दियों में एक बार फिर कोविड-19 के मामले बढ़ सकते हैं लेकिन यह तो वक्त ही बताएगा।' गुलेरिया ने कहा,  'यह ग्राफ लॉकडाउन और अन्य उपायों से अबतक अपेक्षाकृत रूप से फ्लैट (समतल) रहा है और इसने हमें देश में अपना स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा खड़ा करने और परीक्षण सुविधाएं बढ़ाने का समय दे दिया है।’ 

उन्होंने कहा,  'लेकिन मामलों की संख्या स्थिर दर से लगातार बढ़ रही है और यह चिंता का विषय है। हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और लॉकडाउन के सिद्धांतों और एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने के नियम का ईमानदारी से पालन करना चाहिए खासकर यदि वे हॉटस्पॉट में हैं तो।' 

उन्होंने उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया जहां कोविड-19 के मामले अधिक हैं ताकि वहां से इस वायरस का संक्रमण नहीं फैले। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार संक्रमण से 15,266 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है। कोविड-19 से संक्रमित 35,902 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, " इस प्रकार, करीब 28.83 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। " कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक भी शामिल हैं।

Web Title: covid 19 is likely to peak in india june july says aiims delhi director randeep guleria

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे