भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर 93,09,787 हुए

By भाषा | Updated: November 27, 2020 11:40 IST2020-11-27T11:40:38+5:302020-11-27T11:40:38+5:30

Covid-19 cases in India increased to 93,09,787 | भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर 93,09,787 हुए

भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर 93,09,787 हुए

नयी दिल्ली, 27 नवम्बर भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,082 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 93.09 लाख हो गए, जिनमें से 87,18,517 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 93.64 प्रतिशत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 93,09,787 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 492 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,35,715 हो गई।

देश में अभी 4,55,555 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों की 4.89 प्रतिशत है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 26 नवम्बर तक 13,70,62,749 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 11,31,204 नमूनों का परीक्षण बृहस्पतिवार को ही किया गया।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।

वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 492 लोगों की मौत हुई, उनमें दिल्ली के 91 , महाराष्ट्र के 65, पश्चिम बंगाल के 52, उतत्र प्रदेश के 30, केरल के 27, पंजाब के 26, हरियाणा के 25, छत्तीसगढ़ के 18 और कर्नाटक के 12 लोग थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक कुल 1,35,715 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र के 46,813, कर्नाटक के 11,726, तमिलनाडु के 11,669, दिल्ली के 8,811, पश्चिम बंगाल के 8,224, उत्तर प्रदेश के 7,674, आंध्र प्रदेश के 6,970 , पंजाब के 4,710 और गुजरात के 3,922 लोग थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Covid-19 cases in India increased to 93,09,787

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे