पश्चिम बंगाल में जारी हुआ कोविड एडवाइजरी, लोगों से किया गया भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाने का आग्रह

By भाषा | Updated: April 19, 2023 14:05 IST2023-04-19T13:51:42+5:302023-04-19T14:05:29+5:30

एडवाइजरी में संवेदनशील लोगों से कहा गया है कि जहां तक मुमकिन हो भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। यही नहीं विभाग ने बुजुर्गों, अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों और गर्भवती महिलाओं से बुखार, ज़ुकाम और खांसी से पीड़ित लोगों से भी दूर रहने को कहा है।

covid 19 advisory issued in West Bengal urged people not to go to crowded places | पश्चिम बंगाल में जारी हुआ कोविड एडवाइजरी, लोगों से किया गया भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाने का आग्रह

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड को लेकर एक एडवाइजरी जारी किया है। इसमें लोगों से भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाने का आग्रह किया गया है। यही नहीं कोविड रोधी टीके की एहतियाती खुराक लगवाने पर भी जोर दिया गया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 परामर्श जारी कर बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से बचने का आग्रह किया है। यही नहीं कोविड रोधी टीके की एहतियाती खुराक लगवाने पर भी बहुत जोर दिया गया है और लोगों से तुरंत लगवाने को कहा गया है। 

इसके अलावा रास्ते में थूंकने और बार-बार हाथ साबुन या सेनेटाइजर से धोने की भी सलाह दी गई है। विमान में सफर करने वाले लोगों को भी सावधान रहने को कहा गया है।  

परामर्श में क्या कहा गया है

परामर्श में कहा गया है कि राज्य में फैले कोरोना वायरस के मौजूदा स्वरूप की वजह से संक्रमण के हल्के लक्षण होते हैं लेकिन यह संक्रमण कुछ मामले में, खासकर, बुजुर्गों, पहले से किसी बीमारी से पीड़ित लोगों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों की जटिलाओं में इज़ाफा कर सकता है। 

परामर्श के मुताबिक, यह बुजुर्गों के अलावा, दिल, गुर्दा, जिगर, फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित या मुधमेह से ग्रस्त लोगों की जटिलताओं को बढ़ा सकता है। 

कोविड रोधी टीके की एहतियाती खुराक लगवाने पर दिया गया है जोर

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जिन लोगों ने कोविड रोधी टीके की एहतियाती खुराक नहीं लगवाई है, वे इस अवश्य और बिना विलंब किए लगवाएं। परामर्श में संवेदनशील लोगों से कहा गया है कि जहां तक मुमकिन हो, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। विभाग ने बुजुर्गों, अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों और गर्भवती महिलाओं से बुखार, ज़ुकाम और खांसी से पीड़ित लोगों से दूर रहने को कहा है। 

विमान में भी एहतियात बरतने को कहा गया है

परामर्श में साबुन से बार बार हाथ धोने या सेनेटाइजर से हाथों को साफ करने को भी कहा गया है। साथ में लोगों से अपील की गई है कि सार्वजनिक जगहों पर न थूकें। विभाग ने लोगों से कहा है कि अगर गले में दर्द, खांसी या जुकाम है तो कोविड की जांच कराएं और संक्रमित पाए जाने की सूरत में एक हफ्ते तक घर में पृथक-वास में रहें। 

 

Web Title: covid 19 advisory issued in West Bengal urged people not to go to crowded places

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे