जम्मू: कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। विशेषकर कश्मीर में आज स्किम्स में दर्ज किए गए 15 पाजिटिव मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 546 पहुंच गई है। वहीं इस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या भी सात हो गई है। जम्मू संभाग के जिला रियासी के माहौर से भी एक पाजिटिव मामला सामने आया है।
जम्मू कश्मीर में कुल 546 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें कश्मीर संभाग से 488 मामले हैं जबकि जम्मू में 58 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज स्किम्स में 394 सैंपलों की जांच की गई जिनमें 15 सैंपल पाजिटिव पाए गए। इनमें 5 मामले बारामुल्ला, 5 मामले शोपियां, 3 मामले बांडीपोरा, एक कुपवाड़ा, अनंतनाग से 6 और एक बडगाम से है। ये सभी मरीज पहले से ही आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन हैं।
आज 12 और मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे गए। वहीं सातवीं मौत पर अनंतनाग अस्पताल प्रशासन ने इन्कार किया है, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने मौत की पुष्टि की है। शनिवार को गर्भवती महिला की अनतंनाग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। रविवार को उसकी रिपोर्ट पाजीटिव आई है।
राज्य प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल के अनुसार 29 संक्रमित मरीजों में नौ अनतंनाग, आठ बांडीपोरा, सात बारामुला, दो श्रीनगर, एक कुपवाड़ा और एक अन्य रियासी के माहौर क्षेत्र का रहने वाला है। यह तब्लीगी समाज से जुड़ा है और पेशे से अध्यापक है।कश्मीर के सभी मरीज शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस और चेस्ट डिजिजेस अस्पताल में भर्ती हैं।
अनतंनाग में नौ मामलों में सात नौगाम, अच्छावल, खारपोरा, गुल नौगाम में एक-एक से है। अनतंनाग जिले में कुल 48 मामले आ चुके हैं। जिला प्रशासन ने कई क्षेत्रों को रेडजोन घोषित कर आवाजाही पर रोक लगा दी है। वहीं प्रशासन का कहना है कि एक-दूसरे के संपर्क में आने से लोग संक्रमित हो रहे हैं। बांडीपोरा में लगातार मामले आ रहे हैं। जिले में जम्मू कश्मीर में सबसे अधिक मामले दर्ज हैं।