जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों ने किसान की पीटकर हत्या की

By भाषा | Updated: March 13, 2021 14:16 IST2021-03-13T14:16:30+5:302021-03-13T14:16:30+5:30

Cousin beaten to death by cousin in ground dispute | जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों ने किसान की पीटकर हत्या की

जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों ने किसान की पीटकर हत्या की

बदायूं (उप्र) 13 मार्च उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में केवल पांच बिस्वा जमीन के विवाद में 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान की उसके चचेरे भाइयों ने लाठी डंडों से कथित रूप से पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर रही है। पुलिस के अनुसार घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब किसान जानवरों को चारा डालने गया था।

मरने वाले किसान के प़ुत्र विक्रम ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बिसौली कोतवाली के गांव दवतोरी निवासी उसके किसान पिता सत्यवीर (65) आज सुबह छह बजे जानवरों को चारा डालने गए थे, जहां उनके चचेरे भाइयो ने उन्हें घेर लिया और लाठी डंडे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया।

तहरीर में कहा गया है कि सतवीर का उसके चचेरे भाइयों से पांच बिस्वा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि सत्यवीर की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cousin beaten to death by cousin in ground dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे