तमिलनाडु में बाघ को मारने के आदेश के विरुद्ध याचिका पर अदालत में होगी सुनवाई

By भाषा | Updated: October 4, 2021 20:10 IST2021-10-04T20:10:36+5:302021-10-04T20:10:36+5:30

Court to hear petition against order to kill tiger in Tamil Nadu | तमिलनाडु में बाघ को मारने के आदेश के विरुद्ध याचिका पर अदालत में होगी सुनवाई

तमिलनाडु में बाघ को मारने के आदेश के विरुद्ध याचिका पर अदालत में होगी सुनवाई

कोयंबटूर, चार अक्टूबर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले के मसिनगुडी इलाके में वन विभाग द्वारा सोमवार को लगातार 10वें दिन बाघ की तलाश करने के साथ ही, बाघ को मारने के वन विभाग के आदेश के विरुद्ध मद्रास उच्च न्यायालय में दायर एक याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी।

मुदुमलाई बाघ अभयारण्य के शिविर से दो हाथियों और तीन कुत्तों की सहायता से वन विभाग के अधिकारी बाघ की खोज कर रहे हैं। तमिलनाडु वन विभाग और केरल तथा कर्नाटक से विशेष कार्यबल के कुल 120 कर्मी इस तलाशी अभियान का हिस्सा हैं।

बाघ अब तक चार लोगों और 20 से ज्यादा पशुओं को मार चुका है। उत्तर प्रदेश की एक कार्यकर्ता संगीता डोगरा और ‘पीपुल फॉर कैटल इन इंडिया-चेन्नई’ के एक अन्य व्यक्ति की और से एक याचिका दायर की गई है। इस बीच, वन विभाग ने स्पष्ट किया कि उनका काम घायल बाघ को पकड़ना है, न कि उसे मारना।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court to hear petition against order to kill tiger in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे