अदालत ने माहंगा दोहरे हत्याकांड में पुलिस से तीनों आरोपियों का सीडीआर मांगा
By भाषा | Updated: November 20, 2021 23:27 IST2021-11-20T23:27:04+5:302021-11-20T23:27:04+5:30

अदालत ने माहंगा दोहरे हत्याकांड में पुलिस से तीनों आरोपियों का सीडीआर मांगा
भुवनेश्वर/केन्द्रपाड़ा, 20 नवंबर कटक जिले की एक अदालत ने माहंगा दोहरे हत्याकांड मामले की धीमी जांच को लेकर शनिवार को नाखुशी जतायी। इस मामले की प्राथमिकी में राज्य के विधि मंत्री प्रताप जेना का भी नाम है।
याचिकाकर्ता के वकील प्रवीण कानूनगो ने पत्रकारों को बताया कि सालेपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने माहंगा पुलिस को मंत्री के सहायक बापी बिस्वाल, ब्लॉक अध्यक्ष शरत नाइक और दिवंगत प्रफुल्ल बिस्वाल से जुड़े दिसंबर 2020 से फरवरी 2021 तक के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) को सौंपने को कहा है।
माहंगा ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी नेता कुलमणि बराल और उनके साथी दिब्यासिंह बराल की दो जनवरी, 2021 को नृतंगा गांव में हत्या कर दी गई थी।
कुलमणि बराल के पुत्र रमाकांत बराल ने अदालत में अर्जी देकर आरोप लगाया है कि दोहरे हत्याकांड में मंत्री की भूमिका पर आरोपपत्र में कुछ नहीं कहा गया है।
जांच के बाद पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है, लेकिन उसमें मंत्री का नाम नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।