अदालत ने चारा घोटाले के एक मामले में लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई छह सप्ताह के लिए स्थगित की

By भाषा | Updated: December 11, 2020 14:18 IST2020-12-11T14:18:56+5:302020-12-11T14:18:56+5:30

Court adjourns hearing on Lalu's bail plea for six weeks in a fodder scam case | अदालत ने चारा घोटाले के एक मामले में लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई छह सप्ताह के लिए स्थगित की

अदालत ने चारा घोटाले के एक मामले में लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई छह सप्ताह के लिए स्थगित की

रांची, 11 दिसंबर झारखंड उच्च न्यायालय ने चारा घोटाले के एक मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई उनके वकील के अनुरोध पर छह सप्ताह के लिए स्थगित कर दी।

उच्च न्यायालय की कार्यवाही प्रारंभ होते ही यादव के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने अपने मामले का उल्लेख कर सुनवाई के लिए छह सप्ताह बाद का समय निर्धारित करने का अनुरोध किया, जिस पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो के अधिवक्ता ने भी रजामंदी जतायी।

यादव के अधिवक्ता के अनुरोध और सीबीआई की रजामंदी के बाद न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की पीठ ने दुमका कोषागार से गबन से जुड़े चारा घोटाले के इस मामले में लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई छह सप्ताह बाद निर्धारित करने के निर्देश दिये।

अब जमानत याचिका पर सुनवाई 22 जनवरी को होगी।

सीबीआई ने बृहस्पतिवार को एक पूरक हलफनामा दाखिल कर कहा था कि यादव ने लगातार जेल नियमावली का उल्लंघन किया है और उनकी तबियत अब स्थिर है लिहाजा उन्हें रिम्स से बिरसा मुंडा जेल भेज दिया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court adjourns hearing on Lalu's bail plea for six weeks in a fodder scam case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे