सहारनपुर (उप्र),30 दिसंबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ईंट भट्टे पर मजदूरी के लिये जा रहे एक दंपति पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चलाईं ,जिसमें दोनों घायल हो गये ।
पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि देवबंद थाना क्षेत्र के ग्राम हुलासगढ़ में सुबह रकम सिंह (38) अपनी पत्नी रेणु (35) के साथ साइकिल से भट्टे पर जा रहा था,तभी दोनों को पीछे से गोली लगी।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गये और मामले की जानकारी तुरन्त ही थाना देवबंद पुलिस को दी गई ।
शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना देवबंद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपति को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया,जहां से उन्हें मेरठ मेडिकल कालेज भेज दिया गया है।
शर्मा ने बताया कि दंपति के परिजन ने किसी भी तरह की रंजिश से इंकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।