गोली लगने से दंपति घायल

By भाषा | Updated: December 30, 2021 16:32 IST2021-12-30T16:32:34+5:302021-12-30T16:32:34+5:30

Couple injured in shooting | गोली लगने से दंपति घायल

गोली लगने से दंपति घायल

सहारनपुर (उप्र),30दिसंबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ईट भट्ठे पर मजदूरी के लिये जा रहे एक दंपति पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चलाईं ,जिसमें दोनों घायल हो गये ।

पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि देवबंद थाना क्षेत्र के ग्राम हुलासगढ़ में सुबह रकम सिंह (38) अपनी पत्नी रेणु (35) के साथ साइकिल से भट्ठे पर जा रहा था,तभी दोनों को पीछे से गोली लगी।

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गये और मामले की जानकारी तुरन्त ही थाना देवबंद पुलिस को दी गई ।

शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना देवबंद पुलिस मौके पर पहुचीं और घायल दंपति को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया,जहां से उन्हें मेरठ मेडिकल कालेज भेज दिया गया है।

शर्मा ने बताया कि दंपति के परिजन ने किसी भी तरह की रंजिश से इंकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Couple injured in shooting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे