राष्ट्रपति की यात्रा के कारण कपल को विवाह स्थल बदलने के लिए 48 घंटे का दिया गया समय, बचाव में आए प्रेसिडेंट कोविंद
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2020 09:41 IST2020-01-07T09:28:48+5:302020-01-07T09:41:44+5:30
अमेरिका के निवासी एशले हॉल कोच्चि के एक फाइव स्टार होटल में शादी की योजना के साथ भारत आए। हालांकि, कोच्चि पहुंचने पर, हॉल को बताया गया कि उसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उसी होटल में ठहरने की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपनी शादी का स्थान बदलना होगा।

राष्ट्रपति भवन ने हस्तक्षेप की वजह से अब तय समय व जगह पर ही युगल की शादी होगी।
अमेरिकी महिला एश्ली ह़ल की शादी कोच्ची के उसी होटल में मंगलवार को होना है जिसमें प्रेसीडेंट रामनाथ कोविंद के रुकने का इंतजाम किया गया था। राष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होटल की ओर से विवाह से 48 घंटे पहले कपल को विवाह स्थल बदलने के लिए कहा गया। इसके बाद कपल ने ट्वीटर के जरिए देस के प्रेसीडेंट से मदद मांगी। इसके बाद शादी में कोई असुविधा न हो इसके लिए राष्ट्रपति ने मंगलवार सुबह कोच्ची छोड़ने का फैसला किया है।
Hey @rashtrapatibhvn- anything you can do to help us with your security team so that we don’t have to move our wedding from the @Taj_Cochin in under 48 hours? https://t.co/0S5y9az9Hk
— Ashley Hall (@hall_ash) January 5, 2020
दरअसल, अमेरिका के निवासी एशले हॉल कोच्चि के एक फाइव स्टार होटल में शादी की योजना के साथ भारत आए। हालांकि, कोच्चि पहुंचने पर, हॉल को बताया गया कि उसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उसी होटल में ठहरने की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपनी शादी का स्थान बदलना होगा।
निराश दुल्हन ने ट्विटर पर राष्ट्रपति भवन से मदद मांगी। राष्ट्रपति भवन ने हस्तक्षेप की वजह से अब तय समय व जगह पर ही युगल की शादी होगी।
बता दें मंगलवार को कोच्चि के ताज विवांता होटल में शादी तय हुई थी। राष्ट्रपति के ठहरने की व्यवस्था भी उसी होटल में की गई थी। वह सोमवार दोपहर नौसेना के बंदरगाह पर पहुंचें तो सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों ने शादी की पार्टी को स्थानांतरित करने की सलाह दी। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि पता चला है कि राष्ट्रपति की सुरक्षा को कम कर दिया गया था और उन्हें मंगलवार सुबह कोच्चि छोड़ना पड़ा, ताकि शादी के पक्ष में कोई असुविधा न हो।
We are glad the issues have been resolved. President Kovind conveys his best wishes to you on this joyous occasion
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 5, 2020
बाद में एक ट्वीट में राष्ट्रपति ने दंपति को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि आपकी समस्या का समाधान हो गया है। इस खुशी के मौके पर आपको शुभकामनाएं।"