राजस्थान में जोड़े ने खुदकुशी की

By भाषा | Updated: December 25, 2021 20:39 IST2021-12-25T20:39:36+5:302021-12-25T20:39:36+5:30

Couple commits suicide in Rajasthan | राजस्थान में जोड़े ने खुदकुशी की

राजस्थान में जोड़े ने खुदकुशी की

कोटा (राजस्थान), 25 दिसंबर राजस्थान में एक जोड़े ने एक पेड़ से फंदा लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। उनके परिवारों को उनका रिश्ता स्वीकार नहीं था, क्योंकि वे आपस में रिश्तेदार हैं।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि रिंकू मेघवाल (21) और लक्ष्मी मेघवाल (16) बारां जिले के बिलोदा गांव में स्थित अपने घरों से एक किलोमीटर दूर पेड़ से लटके मिले। पुलिस के मुताबिक, वे आपस में रिश्ते के भाई-बहन हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों का कथित रूप से प्रेम प्रसंग था लेकिन उनके परिवार ने उनके इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया।

बारां सदर थाने के थानेदार रमेश कुमार मीणा ने कहा कि शव शनिवार सुबह मिले हैं और दिन में पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि शवों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Couple commits suicide in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे