सुचारू से चल रही है मतगणना, सर्वर पर लोड से नतीजे जल्द अपडेट नहीं किया जा सके: आयोग

By भाषा | Updated: May 2, 2021 20:53 IST2021-05-02T20:53:53+5:302021-05-02T20:53:53+5:30

Counting is going on smoothly, results could not be updated soon due to load on server: Commission | सुचारू से चल रही है मतगणना, सर्वर पर लोड से नतीजे जल्द अपडेट नहीं किया जा सके: आयोग

सुचारू से चल रही है मतगणना, सर्वर पर लोड से नतीजे जल्द अपडेट नहीं किया जा सके: आयोग

नयी दिल्ली, दो मई निर्वाचन आयोग ने रविवार को कहा कि चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में मतगणना सुचारू रूप से चल रही है, लेकिन इसकी वेबसाइट पर रुझान और नतीजों को प्रदर्शित करने में थोड़ा विलंब हुआ क्योंकि सर्वर ओवरलोड था।

आयोग के अधिकारियों ने नतीजों के मंद गति से अपलोड किए जाने से प्रश्नों के उत्तर में यह टिप्पणी की।

उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने कहा कि सर्वर पर बहुत ज्यादा लोड था, लेकिन मतगणना चल रही थी।

चुनाव आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा ने बताया कि मतगणना सुचारू से चल रही है और सर्वर का लोड मतणना को प्रभावित नहीं कर सकता।

जैन ने कहा कि मतगणना चल रही है और वेबसाइट को बाद में अपडेट किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि एक बार फिर साबित हुआ कि ईवीएम ‘टैम्पर प्रूफ’ हैं।

जैन ने बताया कि अधिकारियों की तरफ से नतीजों को लेकर कमियां होने की कुछ घटनाएं हुईं, लेकिन ईवीएम को लेकर कुछ बड़ा मसला नहीं हुआ।

आयोग के अधिकारियों ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में हुई कथित ‘शरारत’ पर अदालत जाने की योजना बना रही हैं।

बाद में सूत्रों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से चुनाव से पहले और बाद में लिखे गए कुछ पत्रों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि नतीजों से स्पष्ट संकेत मिलता है कि ईवीएम हमेशा की तरह विश्वसनीय है।

उन्होंने कहा कि ईवीएम को राजनीतिक लड़ाई में नहीं घसीटना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Counting is going on smoothly, results could not be updated soon due to load on server: Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे