कर्नाटक ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतगणना शुरू

By भाषा | Updated: December 30, 2020 11:05 IST2020-12-30T11:05:09+5:302020-12-30T11:05:09+5:30

Counting begins for Karnataka Gram Panchayat elections | कर्नाटक ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतगणना शुरू

कर्नाटक ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतगणना शुरू

बेंगलुरू, 30 दिसम्बर कर्नाटक में कड़ी सुरक्षा के बीच ग्राम पंचायत चुनाव की मतगणना बुधवार को शुरू हो गई।

कर्नाटक राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार राज्य के सभी तालुक मुख्यालयों में सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने सहित कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए मतगणना की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई, जिसके दोपहर तक चलने की संभावना है।

राज्य चुनाव आयुक्त बी. बसवराजू ने बताया कि मतगणना केन्द्रों पर 1,100 से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि बीदर जिले के अलावा सभी जगह चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल किया गया था।

कर्नाटक में 226 तालुकों के 5,728 गांवों में 82,616 सीटों के लिए दो चरणों में 22 और 27 दिसम्बर को मतदान हुआ। यहां कुल 78.58 प्रतिशत मतदान हुआ था।

यहां कुल 2,22,814 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 8,074 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Counting begins for Karnataka Gram Panchayat elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे