तेलंगाना में वकील दंपति की चाकू मारकर हत्या

By भाषा | Updated: February 17, 2021 18:13 IST2021-02-17T18:13:40+5:302021-02-17T18:13:40+5:30

Counsel stabbed to death in Telangana | तेलंगाना में वकील दंपति की चाकू मारकर हत्या

तेलंगाना में वकील दंपति की चाकू मारकर हत्या

हैदराबाद, 17 फरवरी तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले में बुधवार को दिन-दहाड़े एक वकील दंपति की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि तेलंगाना उच्च न्यायालय में वकील जी. वामन राव और उनकी पत्नी कार से यात्रा कर रहे थे। दोपहर करीब ढ़ाई बजे रामगिरी मंडल गांव के पास बदमाशों ने उनकी कार को रोका और चाकू से वार करके उनकी हत्या कर दी।

प्राथमिक जांच का हवाला देते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन पर पीटीआई/भाषा से कहा कि हमला करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वकील दंपति की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि अपराध में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है।

कुछ टीवी चैनलों पर दिखाए गए फुटेज में राव खून से लथपथ सड़क पर और उनकी पत्नी कार में पड़े दिख रहे हैं।

तेलंगाना बार काउंसिल ने वकील दंपति की हत्या की निंदा करते हुए दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Counsel stabbed to death in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे