भ्रष्टाचार के आरोप : पूर्व मंत्री वेलुमणि के परिसरों में डीवीएसी की छापेमारी
By भाषा | Updated: August 10, 2021 10:42 IST2021-08-10T10:42:25+5:302021-08-10T10:42:25+5:30

भ्रष्टाचार के आरोप : पूर्व मंत्री वेलुमणि के परिसरों में डीवीएसी की छापेमारी
कोयंबटूर, 10 अगस्त सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारी पूर्व नगर प्रशासन मंत्री एस.पी वेलुमणि और उनके रिश्तेदारों के, राज्य के विभिन्न इलाकों में स्थित परिसरों में छापेमारी कर रहे हैं।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह छापेमारी अन्नाद्रमुक नेता वेलुमणि के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में की जा रही है। राज्य में एक साथ ही कोयंबटूर, चेन्नई, कांचीपुरम और डिंडीगुल में 51 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
वेलुमणि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले ठेकेदार तिरुवेंगदम ने आरोप लगाया था कि पूर्व मंत्री ने परियोजनाओं को आवंटित करने का वादा करते हुए 1.20 करोड़ रुपये की राशि थी।
10 सदस्यों वाली एक टीम कुनियामुथुर में वेलुमणि के घर और उनके रिश्तेदारों के घर की तलाशी ले रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह सात बजे शुरू हुई छापेमारी अब भी जारी है। बड़ी संख्या में अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ता यहां पूर्व मंत्री के आवास के बाहर मौजूद हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।