पूर्ववर्ती सरकारों की भ्रष्ट नीति ने पंजाब को आर्थिक संकट में धकेल दिया है : आप नेता

By भाषा | Updated: December 25, 2021 20:35 IST2021-12-25T20:35:38+5:302021-12-25T20:35:38+5:30

Corrupt policy of previous governments has pushed Punjab into economic crisis: AAP leader | पूर्ववर्ती सरकारों की भ्रष्ट नीति ने पंजाब को आर्थिक संकट में धकेल दिया है : आप नेता

पूर्ववर्ती सरकारों की भ्रष्ट नीति ने पंजाब को आर्थिक संकट में धकेल दिया है : आप नेता

लुधियाना, 25 दिसंबर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदपी पार्टी (आप) नेता सत्येंद्र जैन ने शनिवार को आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों की भ्रष्ट नीतियों ने पंजाब को वित्तीय संकट में धकेल दिया है और अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएगी व युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।

लुधियाना ने 40 किलोमीटर दूर जंदियाली खुर्द में आप की कारोबारी इकाई द्वारा आयोजित रैली को संबोधित करते हुए जैन ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसरों की कमी की वजह से युवाओं को विदेश जाने पर मजबूर होना पड़ा है।

जैन ने कहा कि पंजाब में माता-पिता भी बच्चों को विदेश जाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं क्योंकि वे यहां मादक पदार्थ और भ्रष्टाचार से अपने बच्चों को असुरक्षित पाते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर ‘आप’ सत्ता में आई तो रोजगार के अवसर उत्पन्न करेगी ताकि बौद्धिक पलायन को रोका जा सके। जैन ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की ‘गलत और भ्रष्ट’ रुख की वजह से उद्योगों को काम बंद करने या दूसरे राज्यों में पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा।

आप नेता ने कहा कि उनकी पार्टी की भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहनशीलता की रणनीति रहेगी। उन्होंने वादा किया कि कारोबार और उद्योग से जुड़ी सभी सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर जैन ने कहा कि अन्य पार्टियों से पहले ‘आप’ इसकी घोषणा करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corrupt policy of previous governments has pushed Punjab into economic crisis: AAP leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे