कोविड नियंत्रण के लिए सभी संसाधनों और उपायों को दुरुस्त करें : गहलोत

By भाषा | Updated: March 19, 2021 00:10 IST2021-03-19T00:10:13+5:302021-03-19T00:10:13+5:30

Correct all resources and measures for Kovid control: Gehlot | कोविड नियंत्रण के लिए सभी संसाधनों और उपायों को दुरुस्त करें : गहलोत

कोविड नियंत्रण के लिए सभी संसाधनों और उपायों को दुरुस्त करें : गहलोत

जयपुर, 18 मार्च राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के आसन्न खतरे पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सभी स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने पुराने अनुभव के आधार पर महामारी पर नियंत्रण के लिए उपलब्ध संसाधनों को उपयोग में लें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक जांच, भीड़ पर नियंत्रण, मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सामाजिक दूरी के कोरोना से बचाव के नियमों के पालन में फिर से कड़ाई लाएं।

गहलोत बृहस्पतिवार रात को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में ही कोरोना संक्रमित मरीजों का तीन गुना बढ़ जाना बेहद चिंताजनक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को प्रधानमंत्री के साथ सभी राज्यों की बैठक में यह बात सामने आई है कि पूरे देश में संक्रमण फिर से बढ़ रहा है और कई राज्यों में हालात बहुत अधिक चिंताजनक हो गए हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले दिनों में प्रदेश में संक्रमण की किसी भी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए ऑक्सीजन संयंत्र, जांच प्रयोगशाला, पृथक-वास और निषिद्ध जोन जैसी सुविधाओं को दुरुस्त करें और आवश्यकतानुसार उपयोग के लिए इन्हें तैयार रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार फिर से कोविड से बचाव के उपाय अपनाने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Correct all resources and measures for Kovid control: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे