इमामों ने की अपील, हमें कोरोना को हराना है, घर में रखकर नमाज अदा कीजिए, मस्जिदों में भीड़ नहीं लगानी है
By भाषा | Updated: April 25, 2020 20:16 IST2020-04-25T20:16:01+5:302020-04-25T20:16:01+5:30
रमज़ान का पवित्र महीना शुरू हो गया है, इस बीच श्रीनगर में मस्जिदें बंद हैं। सरकार की अपील के मुताबिक लोग अपने घरों में रहकर ही नमाज़ अदा कर रहे हैं।

मस्जिद का इमाम नमाज अदा करेगा और मस्जिद समिति के दो या तीन सदस्य मौजूद रहेंगे। शेष सभी अपने घरों में नमाज अदा करेंगे। (photo-ani)
कोलकाताः रमजान का पवित्र महीना शुरू होने के साथ ही राज्य में इमामों की शीर्ष संस्था ने मुसलमान समुदाय के लोगों से घरों में ही नमाज अदा करने और कोरोना वायरस के कारण मस्जिदों में इकट्ठा नहीं होने की अपील की।
बंगाल इमाम संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद याहिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि सभी मस्जिद समितियों से कहा गया है कि वे मुस्लिम समुदाय के लोगों को बताएं कि मस्जिदों में भीड़ नहीं लगानी है और घरों में ही नमाज अदा करनी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार ने जो भी परामर्श जारी किए हैं, उनका पालन किया जाना चाहिए।
याहिया ने कहा, ‘‘हमें कोरोना वायरस के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़नी है। हमने राज्य के अनेक हिस्सों में स्थित मस्जिदों से अपील की है कि वहां नमाज के लिए भीड़ न जुटने दी जाए। मस्जिद का इमाम नमाज अदा करेगा और मस्जिद समिति के दो या तीन सदस्य मौजूद रहेंगे। शेष सभी अपने घरों में नमाज अदा करेंगे।’’
इस संबंध में एक अन्य संगठन के सदस्य ने कहा कि मस्जिद यह सुनिश्चित करेंगी कि अजान की आवाज क्षेत्र के हर घर तक पहुंचे। यह प्रक्रिया रमजान के पूरे महीने चलेगी। याहिया की अपील पर नखोदा मस्जिद के इमाम शफीक कासमी ने कहा, ‘‘हम जुमे की नमाज मस्जिद में इमाम सहित तीन चार लोगों के साथ ही करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि बाकी लोग घरों पर ही नमाज अदा करें।’’
Muslim patients offer prayers at Ahmedabad Civil Hospital after hospital authorities accepted their request to observe 'roza' as holy month of #Ramzan commences today. Total 472 #COVID19 positive patients are admitted at the hospital: Information Dept, Gujarat pic.twitter.com/X7P2CcBblo
— ANI (@ANI) April 25, 2020