लाइव न्यूज़ :

कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज कर रही महिला डॉक्टरों ने मांगी सुरक्षा के लिए मदद, कहा- कृपया हमारी मदद करें

By एस पी सिन्हा | Updated: March 31, 2020 05:54 IST

महिला डॉक्टरों के बनाए इस विडियो को बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया है. तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि 'देश को 56 सांसद (50 एनडीए) देने वाले बिहार का इतना बुरा हाल है कि डॉक्टर्स को वीडियो बनाकर मदद की गुहार करनी पड़ रही है.

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में कोरोना वायरस से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों के बढ़ते आंकड़ों के बीच कथित रूप से महिला डॉक्टरों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि वो कैसे कोरोना वायरस से फाइट कर रही हैं.

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों के बढ़ते आंकड़ों के बीच कथित रूप से महिला डॉक्टरों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि वो कैसे कोरोना वायरस से फाइट कर रही हैं. एक महिला डॉक्टर कहती हैं, 'हम बिहार के एक जाने-माने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हैं. इस समय हमलोग इमरजेंसी ड्यूटी पर हैं. हमने जब अस्पताल अथॉरिटी से कोरोना वायरस से खुद की सुरक्षा के लिए संबंधित पीपी किट मांगी तो हमें नहीं दिया गया, हमारे पास इस लड़ाई में लड़ने के लिए हथियार ही नहीं हैं.

महिला डॉक्टर आगे कहती हैं कि हमें मुंह बंद कर काम करने के लिए कहा गया. हमें एन 95 मास्क उपलब्ध नहीं कराया गया. हमारी दयनीय स्थिति है. कृपया हमारी मदद करें. वहीं एक अन्य डॉक्टर कहती हैं, 'सर हम लोग ऐसे सैनिक हैं जो इस वॉर में बिना हथियार के लड़ रहे हैं. हमें आपकी सहानुभूति से ज्यादा आपकी मदद की जरूरत है. सर, 'प्लीज हमें पीपी किट प्रोवाइड करें' ताकि हम अपनी, अपने परिवार और अपने सोसायटी की सुरक्षा कर सकें.' डॉक्टर्स भावुक अपील करते हुए कहती हैं कि यहां ग्लब्स उलपब्ध नहीं है, हमें न मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है, न सैनेटाइजर. सर बहुत दयनीय स्थिति है हमारी. कृपया हमारी मदद करें.  इस बीच, महिला डॉक्टरों के बनाए इस विडियो को बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया है. तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि 'देश को 56 सांसद (50 एनडीए) देने वाले बिहार का इतना बुरा हाल है कि डॉक्टर्स को वीडियो बनाकर मदद की गुहार करनी पड़ रही है. मैं नरेंद्र मोदी जी, डॉक्टर हर्षवर्धन जी से हाथ जोडकर प्रार्थना करता हूं कि डॉक्टरों को जांच-उपचार के उचित उपकरण मुहैया करा कृपया 12 करोड़ बिहारियों को बचा लीजिए.' 

दरअसल, बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, यहां जांच में एक साथ एक ही दिन कोविड-19 पॉजिटिव केस के चार नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है. उधर राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार कोरोना संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. 

बिहार में स्थानीय अस्पताल के अलावा बिहार में मौजूदा मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां डॉक्टर्स और स्टाफ को पूरी सावधानी के साथ मरीजों का इलाज करने का निर्देश है. इन्हीं सब के बीच कथित चार महिला डॉक्टरों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मास्क और कैप लगाए चार महिला डॉक्टर नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी व्यथा सुनाते हुए मदद की गुहार लगाई है. वीडियो शुरू होते ही सभी डॉक्टर्स एक साथ देशभक्ति गीत गाती हैं- "कर चले हम फिदा जानों तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों..."

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल