लाइव न्यूज़ :

कोविड-19ः उत्तर प्रदेश में टूटे रिकॉर्ड, एक दिन में सर्वाधिक 63 की मौत, कोरोना संक्रमण के 1,13, 378 मामले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2020 21:25 IST

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि अब तक 66,834 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। 3,432 लोग कल डिस्चार्ज हुए थे। कुल मृतकों की संख्या 1981 है। बीते 24घंटों में 63 लोगों की मौत हुई है। 95,737 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। प्रदेश में कुल 28,93,424 हो गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देधारा 188 के अंतर्गत अब तक कुल 1,74,000 FIR दर्ज़ की गई और साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया।66,600 से अधिक वाहनों को सीज़ किया गया है और 59 करोड़ 13 लाख रु. चेकिंग के दौरान वसूले जा चुके हैं।कोविड—19 से एक दिन में अब तक की सर्वाधिक 63 मौतों के साथ शुक्रवार को मृतकों का आंकडा 1981 पहुंच गया।

लखनऊःउत्तर प्रदेश में कोरोना कहर बन गया है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रहा है। आज 4,466 नए केस दर्ज़ किए गए। कुल 44,563 एक्टिव केस प्रदेश में हैं।

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि अब तक 66,834 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। 3,432 लोग कल डिस्चार्ज हुए थे। कुल मृतकों की संख्या 1981 है। बीते 24घंटों में 63 लोगों की मौत हुई है। 95,737 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। प्रदेश में कुल 28,93,424 हो गए हैं।

अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि धारा 188 के अंतर्गत अब तक कुल 1,74,000 FIR दर्ज़ की गई और साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया। 66,600 से अधिक वाहनों को सीज़ किया गया है और 59 करोड़ 13 लाख रु. चेकिंग के दौरान वसूले जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में कोविड—19 की वजह से शुक्रवार को रिकार्ड 63 लोगों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकडा बढ़कर 1981 हो गया। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4404 नये मामले सामने आये जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1, 13, 378 हो गयी है।

अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में इस समय संकमण के उपचाराधीन मामले 44, 563 हैं जबकि 66, 834 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं । सरकारी बयान में बताया गया कि बीते 24 घंटे में हुई 63 मौतों में से सबसे अधिक 13 मौतें लखनऊ में हुईं। कानपुर नगर में नौ, आजमगढ में छह, प्रयागराज में पांच, गोरखपुर में चार तथा वाराणसी और बलिया में तीन तीन लोगों की जान कोरोना संक्रमण के कारण गयी।

बयान के अनुसार सबसे अधिक 707 नए मामले लखनऊ में

बयान के अनुसार सबसे अधिक 707 नए मामले लखनऊ में सामने आये जबकि कानपुर नगर में 393, वाराणसी में 271 तथा बरेली में 211 संक्रमण के नये मामले प्रकाश में आये । बयान में हालांकि कहा गया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4467 नये मामले सामने आये हैं।

अवस्थी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 95, 737 सैम्पल जांचे गये । अब तक 28 लाख से अधिक सैम्पल की जांच हो चुकी है । इस समय 15, 035 लोग होम आइसोलेशन (घर पर एकांतवास) में हैं जबकि 1325 लोग निजी अस्पतालों में हैं और 170 लोग सेमी पेड सुविधाओं के तहत उपचार करा रहे हैं।

दिन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक के बारे में सूचित करते हुए अवस्थी ने बताया कि जिलों में एकीकृत कमांड एंड नियंत्रण केन्द्रों को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिये गये हैं। संबंधित जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे वर्तमान में हो रहे कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्य विकास अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ दिन में दो बार नियमित बैठकें करें।

उन्होंने कहा कि अगर एकीकृत कमांड एंड नियंत्रित केन्द्रों के कामकाज में किसी तरह की शिथिलता पायी गयी तो संबंधित जिलाधिकारियो की जिम्मेदारी तय की जाएगी। अवस्थी ने बताया कि जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे कांटेक्ट ट्रेसिंग और डोर टू डोर सर्विलांस सहित हर स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठायें ताकि संक्रमण की चेन को तोडा जा सके।

मुख्यमंत्री ने अग्निशमन महानिदेशक को निर्देश दिया है कि सभी कोविड—19 सरकारी एवं निजी अस्पतालों में आग से सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित किये जाएं। यह निर्देश भी दिया गया है कि अग्निशमन उपकरणों की जांच की जाए और स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाए। अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज, गोरखपुर और बरेली में विशेष निगरानी रखने को कहा है।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाउत्तर प्रदेश में कोरोनायोगी आदित्यनाथलखनऊकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास