राजस्थान में एक दिन में में रिकॉर्ड 117 नए कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 678, जानें जयपुर का हाल

By धीरेंद्र जैन | Updated: April 11, 2020 17:20 IST2020-04-11T17:20:20+5:302020-04-11T17:20:44+5:30

इससे पहले शुक्रवार को 98 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें सबसे ज्यादा जयपुर में 53 केस सामने आए। वहीं 12 बांसवाड़ा में संक्रमित मिले।

Coronavirus Updates rajasthan record 117 new corona positive in Rajasthan in a day, number of infected in the state was 678, know the condition of Jaipur | राजस्थान में एक दिन में में रिकॉर्ड 117 नए कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 678, जानें जयपुर का हाल

राजस्थान में एक दिन में में रिकॉर्ड 117 नए कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 678, जानें जयपुर का हाल

Highlights इसके अलावा अलवर, भरतपुर और दौसा में भी 1-1 केस सामने आया।राजस्थान के 33 में से 24 जिलों में अब तक कोरोना के केस मिल चुके हैं।

जयपुर: राजस्थान में कोरोनो संक्रमितों के आकड़े ने गत तीन दिनों में तेज गति पकड़ ली है। गुरूवार को प्रदेश में 80 मामले सामने आए थे, वहीं शुक्रवार को 98 और आज राजस्थान में एक ही दिन में अब तक रिकॉर्ड 117 नए मामले सामने आ चुके हैं जिससे प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 678 पहुंच गया है। आज मिले मामलों में सर्वाधिक 65 मामले जयपुर के रामगंज क्षेत्र में मिले हैं। टोंक में 18, कोटा में 14, बांसवाड़ा में 13,बीकानेर में 4 और दौसा, जैसलमेर, करौली में एक-एक पॉजिटिव मिला। बीकानेर में पहले पॉजिटिव मिली महिला के परिवार से एक 11 माह का बच्चा भी संक्रमित मिला है।  

इससे पहले शुक्रवार को 98 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें सबसे ज्यादा जयपुर में 53 केस सामने आए। वहीं 12 बांसवाड़ा में संक्रमित मिले। जो पहले पॉजिटिव केस से संपर्क में आए। वहीं जैसलमेर में 16 (इनमें 8 ईरान से आए) पॉजिटिव मिले। इसके साथ 9 जोधपुर में संक्रमित। इसके साथ झालावाड़ में भी 3 केस सामने आए। कोटा में 2 पॉजिटिव मिले। इसके अलावा अलवर, भरतपुर और दौसा में भी 1-1 केस सामने आया।

राजस्थान के 33 में से 24 जिलों में अब तक कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 288 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर में 81 (इसमें 38 ईरान से आए), टोंक में 45, जैसलमेर में 40 (इसमें 12 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 37, कोटा में 33, झुंझुनूं में 31, भीलवाड़ा में 28, बीकानेर में 24, झालावाड़ में 12, चूरू में 11, भरतपुर में 9, दौसा में 8, अलवर में 6, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, पाली में 2, प्रतापगढ़ में 2, बाड़मेर, नागौर, धौलपुर और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है। राजस्थान में कोरोनो संक्रमित लोगों का आंकड़ा 520 पहुंच गया है।

शुक्रवार को 98 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें सबसे ज्यादा जयपुर में 53 केस सामने आए। इससे पहले गुरुवार को 80 नए लोग संक्रमित मिले। जिसमें 39 जयपुर से हैं। वहीं जयपुर में एक मरीज की मौत होने से राजस्थान में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। 

Web Title: Coronavirus Updates rajasthan record 117 new corona positive in Rajasthan in a day, number of infected in the state was 678, know the condition of Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे