कोरोना संकट के बीच सीएम नीतीश कुमार की घोषणा, राशन कार्ड वाले परिवारों को 1 महीने का राशन फ्री, जानें बड़ी बातें
By धीरज पाल | Updated: March 23, 2020 19:00 IST2020-03-23T18:59:32+5:302020-03-23T19:00:19+5:30
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना के अब तक कुल 415 मामले सामने आए हैं, जबकि 23 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना संकट के बीच सीएम नीतीश कुमार की घोषणा, राशन कार्ड वाले परिवारों को 1 महीने का राशन फ्री, जानें बड़ी बातें
पटना: कोरोना संकट के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार (23 मार्च) को कई बड़ी घोषणाएं की है। नीतीश कुमार ने कहा कि राशन कार्ड वाले परिवारों को 1 महीने का राशन फ्री में दिया जाएगा। पेंशभोगियों को 3 महीने की पेंशन अडवांस में मिलेगी। लॉकडाउन वाले जिलों में राशन कार्ड वाले हर परिवार को 1000 रुपये दिए जाएंगे। पहली से 12वीं क्लास के बच्चों को 31 मार्च तक मिलेगी स्कॉलरशिप।
वहीं, बिहार सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को 1 महीने का मूलवेतन प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिया जाएगा। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना के अब तक कुल 415 मामले सामने आए हैं, जबकि 23 मरीज ठीक हो चुके हैं।
All doctors and medical staff in #Bihar will get an amount equivalent to their one month of basic pay as encouragement: Chief Minister Nitish Kumar on #CornavirusPandemichttps://t.co/4bQ7FKmJEd
— ANI (@ANI) March 23, 2020
वहीं, भारत में अब तक 7 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रटरी लव अग्रवाल ने दी है। वहीं, आईसीएमआर डीजी बलराम भार्गव ने बताया कि देश की 13 लेबोरेट्री चेन ने कोरोना के टेस्ट के लिए रजिस्टर किया है। इनके देशभर में 15,000 कलेक्शन सेंटर हैं।
19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को केवल हेल्थ वर्कर्स के लिए सुझाया गया है। ऐसे हेल्थ वर्कर जो कोरोना के मरीज का इलाज कर रहे हैं या फिर किसी मरीज की देखभाल में लगे लोगों के लिए। इसे केवल ऐहतियातन लिया जा सकता है।