लाइव न्यूज़ :

Bihar News: बेगूसराय में मिला कोरोना का नया मामला, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 65, जानें अन्य जिलों का हाल

By एस पी सिन्हा | Updated: April 13, 2020 16:41 IST

बिहार में अबतक 7111 कोरोना संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 26 मरीज ठीक हो गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअबतक 27 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी चले गए. अभी तक राज्य में 6676 व्यक्तियों के स्वाब के सैम्पल की जांच की गई है. हर अस्पताल में 50 ऑक्सीजन सिलिंडर का बफर स्टॉक तैयार किया गया है.

पटना: बिहार में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मिला. वह बेगूसराय का रहने वाला है. इसतरह से बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 65 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ये जानकारी दी. बेगूसराय जिले के 34 साल के व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह किस मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है? इसका पता लगाया जा रहा है. इसके पहले शनिवार को चार मामले मिले थे, जिनमें दो बेगूसराय के ही थे. आज मिले मामले को जोड़ दें तो बेगूसराय में कोरोना मरीजों का संख्‍या आठ हो गई है.

यहां उल्लेखनीय है राज्‍य के सर्वाधिक 29 मामले सीवान से मिले हैं. जबकि, आठ मामलों के साथ बेगूसराय बिहार में कोरोना का दूसरा हॉट स्‍पॉट बन गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक अबतक राज्य में कोरोना पॉजिटिव के कुल 65 मामले पॉजिटिव हैं. 

वहीं, अबतक 27 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी चले गए. अभी तक राज्य में 6676 व्यक्तियों के स्वाब के सैम्पल की जांच की गई है. जबकि बिहार में अब तक मात्र एक व्यक्ति की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए चौतरफा तैयारी पूरी कर ली गई है. हर अस्पताल में 50 ऑक्सीजन सिलिंडर का बफर स्टॉक तैयार किया गया है. इसके अलावा सभी जिला अस्पताल में 100-100 ऑक्सीजन सिलिंडर के बफर स्टॉक के अलावा सभी अनुमंडलीय अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड के लिए 50 ऑक्सीजन सिलिंडर की निर्बाध आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है. 

इसके अलावा राज्य में बनाये गये 300 क्वारंटिन सेंटरों, जिनमें विभिन्न होटल, स्कूल, हॉस्टल और अन्य भवनों में रहनेवाले लोगों के लिए 50-50 ऑक्सीजन सिलिंडर के बफर स्टॉक करने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 अस्पताल के रूप में चिह्नित अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया के 544 बेडों , नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल,पटना के 800 बेडों और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज,भागलपुर के 1000 बेडों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई गई है.

यहां बता दें कि कोरोना महामारी के बीच अच्छी खबर यह आ रही है कि बिहार के लोगों ने कोरोना को पराजित करने के मामले में 15 राज्यो को पीछे छोड दिया है. आंकडों को देखें तो सीवान के बाद अब बेगूसराय दूसरा हॉटस्‍पॉट बनकर उभरा है. बेगूसराय में आठ मरीज मिल चुके हैं. सिवान के बाद संक्रमण का यह आंकडा दूसरे स्‍थान पर है. इसे देखते हुए वहां प्रशासन ने कडे कदम उठाए हैं. संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित तेघडा अनुमंडल की सीमाओं को सील कर दिया गया है. बखरी अनुमंडल के कुछ गांवों को भी सील किया गया है. वहां लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन कराया जा रहा है. इसके लिए चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि बेगूसराय में मिले छह संक्रमितों का संबंध पहले पाए गए संक्रमित से रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि वर्तमान में 72 लोगों को आइसोलेशन वार्डों में रखा गया है. किसी प्रकार की सूचना व सहायता के लिए जिला स्‍तर पर नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम कर रहा है.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार मानते हैं कि बिहार के लोगों में हर मुश्किल परिस्थिति से लडने और उसे परास्त करने का हौसला है. यहां के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर है. यही वजह है कि बिहार में 27 मरीज कोरोना को परास्त कर घर जा चुके हैं.

टॅग्स :बिहार में कोरोनाकोरोना वायरसबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास