नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर एक बड़ा कदम उठाया है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में भोजन के लिए नये हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। अगर आप लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में भोजन की तलाश कर रहे हैं तो आप इस नंबर पर नंबर पर कॉल करके पूछ सकते हैं।
सरकार ने शहर में 11 हंगर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी में प्रत्येक जिले के लिए एक है। केजरीवाल सरकार ने सुनिश्चित किया है कि 21 दिन के राष्ट्रव्यापी बंदी के दौरान लोग भोजन से वंचित न हों। देखें नंबर की पूरी लिस्ट...
जिले के नाम - फोन नंबरईस्ट जिला- 8375879007नॉर्थ ईस्ट जिला- 9136469416सेंट्रल जिला- 7428210545नई दिल्ली- 7290978054नॉर्थ जिला- 8595364814शहादरा जिला- 8595269577साउथ ईस्ट जिला- 7048998835वेस्ट जिला- 8595269589साउथ जिला- 9818523225साउथ वेस्ट जिला- 9871662109नॉर्थ वेस्ट जिला- 8595552073