Coronavirus Update: देश में 61 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से कोई नया मामला नहीं आया सामने

By अनुराग आनंद | Updated: April 21, 2020 16:43 IST2020-04-21T16:41:24+5:302020-04-21T16:43:31+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 3 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

Coronavirus update: There are 61 such districts in the country, in which no new cases have come out in the last 14 days. | Coronavirus Update: देश में 61 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से कोई नया मामला नहीं आया सामने

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान के प्रतापगढ़ जिला में पिछले 28 दिनों से कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।अकेले सोमवार को 705 मरीज ठीक हुए जो देश में किसी भी एक दिन में कोरोना से मुक्त होने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

नई दिल्ली: देश भर में जारी कोरोना महामारी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार शाम को पत्रकारों को संबोधित करते हुए एक अच्छी जानकारी दी है कि देश के 61 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 3 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है, इसमें एक नया जिला प्रतापगढ़, राजस्थान शामिल हुआ है। बता दें कि ये सभी जिला वह हैं जहां पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे, लेकिन अब पिछले कई दिनों से यहां संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आ रहे हैं।

कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है और उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में अब तक इसका संक्रमण फैल चुका है। राज्य में अब तक कोरोना के कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 1294 पहुंच गई है और 18 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1134 है, कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 1294 है, जिसमें से 140 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।"

अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "कोरोना वायरस के संक्रमित मामले अब तक उत्तर प्रदेश के 53 जिलों से मिले हैं। 53 में से 9 जिलों में सक्रिय मामले अब जीरो हो गए हैं और वहां पर सभी मरीज ठीक हो चुके हैं।"

बता दें उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 1294 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 18 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और 140 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी राज्य में कोरोना वायरस के 1134 एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 18601 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 590 लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी है और 3251 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और अभी देश में कोरोना के कुल 14759 एक्टिव केस मौजूद हैं।

 

Web Title: Coronavirus update: There are 61 such districts in the country, in which no new cases have come out in the last 14 days.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे