Coronavirus Update: देश में 61 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से कोई नया मामला नहीं आया सामने
By अनुराग आनंद | Updated: April 21, 2020 16:43 IST2020-04-21T16:41:24+5:302020-04-21T16:43:31+5:30
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 3 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश भर में जारी कोरोना महामारी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार शाम को पत्रकारों को संबोधित करते हुए एक अच्छी जानकारी दी है कि देश के 61 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 3 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है, इसमें एक नया जिला प्रतापगढ़, राजस्थान शामिल हुआ है। बता दें कि ये सभी जिला वह हैं जहां पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे, लेकिन अब पिछले कई दिनों से यहां संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आ रहे हैं।
61 additional districts from 23 States/UT have not reported any fresh cases in last 14 days. 4 new districts have been included in the list-Latur, Osmanabad, Hingoli & Washim in Maharashtra: Health Ministry
— ANI (@ANI) April 21, 2020
कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है और उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में अब तक इसका संक्रमण फैल चुका है। राज्य में अब तक कोरोना के कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 1294 पहुंच गई है और 18 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1134 है, कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 1294 है, जिसमें से 140 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।"
अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "कोरोना वायरस के संक्रमित मामले अब तक उत्तर प्रदेश के 53 जिलों से मिले हैं। 53 में से 9 जिलों में सक्रिय मामले अब जीरो हो गए हैं और वहां पर सभी मरीज ठीक हो चुके हैं।"
अब तक 53 ज़िलों से संक्रमित मामले मिले हैं, 53 में से 9 जिलों में सक्रिय मामले अब जीरो हो गए हैं:उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद https://t.co/cximwtMcHJ">https://t.co/cximwtMcHJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) https://twitter.com/AHindinews/status/1252545938490454016?ref_src=twsrc…">April 21, 2020
बता दें उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 1294 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 18 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और 140 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी राज्य में कोरोना वायरस के 1134 एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 18601 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 590 लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी है और 3251 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और अभी देश में कोरोना के कुल 14759 एक्टिव केस मौजूद हैं।