राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस: देश के सरपंचों से कुछ देर में संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By गुणातीत ओझा | Updated: April 24, 2020 10:24 IST2020-04-24T10:19:54+5:302020-04-24T10:24:18+5:30

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को  देश के सरपंचों से संवाद करेंगे। पीएम सरपंचों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे। कोरोना के संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन को अहम माना जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप भी लांच करेंगे।

Coronavirus update: Prime Minister Narendra Modi will communicate with country s sarpanches 11 am today via video conferencing | राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस: देश के सरपंचों से कुछ देर में संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देश के सरपंचों से संवाद करेंगे पीएम मोदी।

Highlightsराष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को  देश के सरपंचों से संवाद करेंगे।पीएम सरपंचों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे। कोरोना के संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन को अहम माना जा रहा है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को  देश के सरपंचों से संवाद करेंगे। पीएम सरपंचों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे। कोरोना के संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन को अहम माना जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप भी लांच करेंगे। देशव्यापी लॉकडाउन जारी होने के बाद पीएम मोदी कई बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लोगों से चर्चा करते रहे हैं। लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के लिए हाल ही में उन्होंने राज्य के सभी मुख्मंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की थी। इससे पहले वे देश के सभी जाने-माने रेडियो जॉकी से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लोगों से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील करने के लिए कहा था।  

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वे शुक्रवार 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के सरपंचों के साथ संवाद करेंगे। उन्होंने कहा था कि मुझे इस बातचीत का इंतजार रहेगा। याद दिला दें कि 24 अप्रैल को हर साल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार यह दिवस लॉकडाउन के दौरान पड़ रहा है। देश में लॉकडाउन की सफलता में गांव अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी सरपंचों से संबोधन के दौरान उनका इस लड़ाई को लेकर हौसला बढ़ा सकते हैं और कुछ जरूरी निर्देश भी दे सकते हैं।

इस अवसर पर वे ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ भी करेंगे। पंचायती राज मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, 24 अप्रैल को हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री ऐसे समय पर ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे जब देश में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पंचायती राज मंत्रालय की अनोखी पहल है जिससे ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने और उसे लागू करने के लिये एकल स्थान मिल जायेगा। इसमें कहा गया है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की भी शुरुआत करेंगे।

Web Title: Coronavirus update: Prime Minister Narendra Modi will communicate with country s sarpanches 11 am today via video conferencing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे