Coronavirus Update: देश में 78 हजार से ज्यादा लोग हुए कोविड-19 से संक्रमित, मरने वालों की संख्या 2500 के पार

By गुणातीत ओझा | Updated: May 14, 2020 09:15 IST2020-05-14T09:11:26+5:302020-05-14T09:15:57+5:30

कोरोना वायरस का प्रकोप देश में कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सामने आए नए मामलों के साथ अब देश में संक्रमितों की संख्या 78,003 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से मरने वालों की संख्या 2549 हो गई है।  वहीं, 26,234 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

Coronavirus update: more than 78 thousand people infected with covid-19 in india death toll crosses 2500 | Coronavirus Update: देश में 78 हजार से ज्यादा लोग हुए कोविड-19 से संक्रमित, मरने वालों की संख्या 2500 के पार

Coronavirus Update: देश में 78 हजार से ज्यादा लोग हुए कोविड-19 से संक्रमित, मरने वालों की संख्या 2500 के पार

Highlightsपिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 3,722 की बढ़त हुई और 134 मौतें हुईं।देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 78,003 है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का प्रकोप देश में कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सामने आए नए मामलों के साथ अब देश में संक्रमितों की संख्या 78,003 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से मरने वालों की संख्या 2549 हो गई है।  वहीं, 26,234 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 3,722 की बढ़त हुई और 134 मौतें हुईं। देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 78,003 है।

दिल्ली में अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को यह जानकारी दी। जैन ने संवाददाताओं से कहा कि बुधवार को कोविड-19 के 20 मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही मृतकों की संख्या 106 तक पहुंच गई। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, '' अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।'' स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बुधवार को संक्रमण के 359 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 7,998 हो गई। बुधवार को जारी बुलेटिन में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अस्पतालों से प्राप्त विवरण के अनुसार ये 20 मौत अप्रैल और मई के दौरान हुईं और कोविड-19 के मौत संबंधी मामलों के लिए गठित समिति ने इसका ऑडिट किया। जैन ने कहा, '' सामने आए 20 मौतों के मामले अस्पतालों की ओर से भेजे गए मौत के विवरण पर आधारित हैं।''

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत, मृतक संख्या 135 हुई

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 135 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बुधवार को यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के मुताबिक, शहर में पांच मरीजों की मौत हुई जबकि हावड़ा में दो, उत्तरी 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इसमें कहा गया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 117 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,290 हो गई। राज्य में फिलहाल 1,381 मरीज वायरस संक्रमण की चपेट में हैं।

Web Title: Coronavirus update: more than 78 thousand people infected with covid-19 in india death toll crosses 2500

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे